Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

समंदर में फरहान अख्तर संग बिकनी में प्यार के गोते लगाते दिखीं शिबानी दांडेकर, तस्वीर में इश्क का रंग साफ आया नजर

by Yogita Chauhan
602 views

फरहान अख्तर आजकल अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी रियल लाइफ के चलते लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। लगभग एक साल से फरहान काफी समय से शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं। भले ही उन्होंने अपने इस रिलशनशिप पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है लेकिन उनका सोशल मीडिया एकाउंट इस बात की लगातार गवाही दे रहा है कि फरहान और शिबानी एक दूसरे के और भी करीब आते जा रहे हैं। हाल ही में इंटरनेट की दुनिया में इन दोनों की एक तस्वीर ने सनसनी मचा रखी है जिसमें दोनों पहले से ज्यादा और भी करीब नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि, कुछ समय पहले ही इस कपल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर यह तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में फरहान समंदर में नजर आ रहे हैं। यहां वो अकेले नहीं है बल्कि उनकी गर्लफ्रैंड शिबानी दांडेकर भी साथ दिख रही है। तस्वीर में शिबानी को बिकनी में काफी हॉट लग रही हैं।

shibani 2BGUS 1495805 008 696x464

तस्वीर में दोनों की नजदीकियां इस बात की गवाही दे रही है कि दोनों का रिश्ता अब काफी आगे बढ़ चुका है। फरहान और शिबानी की यह तस्वीर उस समय आई है जब यह खबरें सामने आ रही हैं कि, यह कपल बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधन जा रहा है।

खबरों की माने तो दोनों शादी की तारीख और दिन भी तय कर चुके है। एक मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि, दोनों इसी साल मार्च या अप्रैल तक शादी कर लेंगे। यहां तक कि सुनने में आ रहा है कि दोनों ने न्यू ईयर के मौके पर सगाई भी कर ली है।

हाल ही में इन दोनों ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें दोनों के हाथ में अंगूठियां नजर आ रही थी। हालांकि अभी तक शिबानी और फरहान ने इन खबरों पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन इनकी तस्वीरें काफी कुछ बोल रही है। वैसे भी जहां आग लगती है धुआं भी वही पर उठता है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment