Thursday, September 19, 2024
hi Hindi

जानिए क्यों, यहां मुफ्त में हर सामान मिलता है

by Pratibha Tripathi
253 views

आज के समय में बिना पैसों के कुछ भी मुमकिन नहीं है. अगर आपके पास पैसे हो तो, आपके लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं लगता. पैसे के बल पर ही आप कोई भी काम कर सकते हैं. अगर आपके पास पैसे हो तो आपकी हर जगह वैल्यू रहती हैं. वहीं अगर आप के पास नहीं है तो आपको कोई पूछने वाला नहीं होता है. यानि आपके जीवन में पैसे की काफी वैल्यू होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं, एक ऐसा भी जगह है जहां बिना पैसों के समान मिलता है. जी हां ये सच है, यहां मुफ्त में मिलता है हर समान.देश में एक ऐसी ही जगह है जहां हर सामान मुफ्त में मिलता है, और वो जगह असम में है. दरअसल असम के मोरीगांव जिले में जूनबिल क्षेत्र में एक मेला लगता है. इस मेले में हर सामान मुफ्त में मिलता है.इस मेले में पहाड़ी जनजातियां और मैदानी जनजातियां बड़ी संख्या में पहुंचती हैं. वो अपना सामान बेचने के लिए इस मेले में आती हैं. ये मेला हर साल तीन दिन के लिए लगता है. असम में लगने वाला यह मेला अपने आप में एक अनोखा मेला है. इस मेले में काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं..

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment