मतदाता पहचान पत्र के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। निर्वाचन आयोग ने e-EPIC की सुविधा शुरू की है जिससे घर बैठे वोटर कार्ड की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे। वोटर आईडी की प्रिंटिंग और लोगों तक उसके पहुंचने में बहुत समय लगता है।
इसके लिए यह नई सुविधा की शुरुआत की गई है जिससे मतदाता पहचान पत्र आसानी से डाउनलोड हो सकेगा। आज के समय में अधिकतर सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध है। इस साल पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम और पांडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।
ऐसे में इन राज्यों के मतदाता ही वोटर कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दो चरणों में पूर्ण होने वाली है। प्रक्रिया रजिस्टर्ड कराना होगी। डिजिटल मतदाता पहचान पत्र सरकार द्वारा बेहतरीन सुविधा है। अब लोगों को घर बैठे हैं वोटर आईडी डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध होगी। अभी वोटर आईडी खो जाने पर नया वोटर आईडी बनने में टाइम लगता था। सरकार के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटर आईडी सुविधा होने से यह समस्या खत्म हो जाएगी।
मतदाता पहचान पत्र अर्थात वोटर कार्ड अब मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड हो सकते हैं। मतदाता पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण शुरू हो गया है। आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस सभी के डिजिटल संस्करण उपलब्ध हैं। अब वोटर कार्ड भी डिजिटल कर दिया गया है। डिजिटल लॉकर में फोटो पहचान पत्र को सुरक्षित रखा जा सकता है। वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी को डाउनलोड करने के लिए दो तरीके हो सकते हैं।
पहला मोबाइल ऐप और दूसरा चुनाव आयोग की वेबसाइट। अगर मोबाइल में ऐप है, तो हम उस से वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। यदि हमारे फोन में ऐप नहीं है, तो चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से लॉगिन कर डिजिटल कॉपी उपलब्ध कर सकते हैं।
वोटर कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा दो चरणों में दी जा रही है। पहला चरण यानी 25 जनवरी से 30 जनवरी के बीच केवल नए वोटर ही डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए उनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के पास रजिस्टर्ड होना चाहिए। जबकि दूसरे चरण में सभी वोटर्स को 1 फरवरी से वोटर आईडी को डिजिटल रूप में डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके लिए भी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होना पड़ेगा।
मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के पास होने से चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर सकेंगे। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद डाउनलोड e-EPIC का विकल्प दिखेगा। उसके बाद मोबाइल नंबर या वोटर कार्ड नंबर डालकर पीडीएफ में अपने वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। पीडीएफ फाइल में एक क्यू आर कोड भी दिखेगा जिसके स्कैन करके पूरी डिटेल्स देखी जा सकती है।
देश में आप कहीं भी वोट डाल सकेंगे
मतदाताओं के लिए यह सुविधा जल्द शुरू की जा रही है, कि वह देश में कहीं भी वोट डाल सकेंगे। विधानसभा या लोकसभा क्षेत्र में पूर्व निर्धारित मतदाता केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं रहेगी। मतदाता दिवस के मौके पर यह संदेश दिया गया कि जल्द ही रिमोट वोटिंग प्रोजेक्ट का परीक्षण शुरू किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चुनाव आयोग ने एक स्कीम शुरू की है वोटर आईडी की पीडीएफ कापी मिलना शुरू हो गई है।