आज के वक्त में कार एक स्टेटस सिम्बल बन चुकी है, एक मध्य वर्गीय परिवार से लेकर ऊंचे तबके के लोग अक्सर सिर्फ गाड़ियों में ही सफर करना चाहते हैं। गाड़ियों को लेकर ज्यादातर लोग थोड़ी कीफायती सोच भी रखते हैं। ज्यादातर लोग सीएनजी या डीजल गाड़ियों को ही खरीदना पसंद करते हैं। अगर आप भी अपने परिवार के लिए एक ठीक ठाक बजट में अच्छी कार खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा धीरज रखिए, क्योकि भारतीय बाजार में 2020 में आ रही कुछ इलेकट्रिक कार, जो आपके डीजल या सीएनजी का पैसा तो बचाएंगे ही साथ ही पर्यावरण को भी फायदा देंगी। तो चलिए जानतो हैं उन पांच कार के बारें में जिनका इलेक्ट्रि वेरिएंट होगा लॉन्च
एमजी जेडएस ईवी
अपनी पहली कार से ही बाज़ार में भूचाल ला देने वाली ब्रिटिश कंपनी ने भारत के बाज़ार की नब्ज को अच्छे से पहचान लिया है। पहले एमजी हेक्टर से लोगों के दिलों को जीता और दूसरी ही कार इलेक्ट्रिक लॉन्च करके वह अपनी मंशा साफ कर चुके हैं कि वह इस बाजार पर कब्जा जमाने आए हैं। एमजी ने बीते साल 5 दिसंबर को इलेक्ट्रिक कार को भारत में पेश किया था। यह कार जनवरी 2020 के अंत तक बाजार में आ सकती है।
एमजी द्वारा लॉन्च की गई जेडएस ईवी में 143ps पावर दिया गया है जो 353Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है, इस कार में 44.5 KWh लिक्विड-कूल्ड लिथियम ऑयर बैटरी दी गई है जो इसे एक अच्छा बैकअप देती है। कंपनी का कहना तो यह भी है यह एक बार चार्ज करने पर 340 किलोमीटर तक की दूरी तय कर लेगी। जेडएस सिर्फ 8 सेकेंड में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ सकती है।
टाटा नेक्सॉन ईवी
टाटा मोंटर्स अपनी पिछली सफलताओ को बरकरार रखना चाहता है तभी तो टाटा ने अपनी सबसे सेफ कार टाटा नेक्सॉन का ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने जा रहा है। यह टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, नेक्सॉन ईवी में टाटा नई जिप्ट्रॉन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का इस्तेमाल कर रहा है, इस कार में 30. kWh लिक्विड-कूल्ड लिथियम ऑयर बैटरी दी गई है जो 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी इस बात का दावा कर रही है कि यह कार एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर 300 किमी की दूरी तय कर पाएगी। इस कार की कीमत 15 से 17 लाख रूपए तक हो सकती है।
टाटा अल्ट्रॉज ईवी
टाटा एक ही साल में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार एक हैचबैक के रूप में लॉन्च करेगा, यह कार टाटा की अब प्रिमयम अलट्रान का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा इस कार की पेशकश बीते साल जिनेवा में की गई थी। इस कार को भी जिप्ट्रान टेक्नॉलजी से बनाया जाएगा। अल्ट्रान ईवी की बैटरी भी लगभग नेक्सॉन जितनी पावर देगी, साथ ही यह भी एक बार चार्ज करने पर 300 किमी की दूरी तय कर पाएगी। अल्ट्रान ईवी को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है, जबकि इस साल यह कब लॉन्च होगी इसका कोई खुलासा नहीं हुआ है
महिंद्रा केयूवी100 ईवी
पिछले कुछ सालों से अपनी अलग अप्रोच दिखाने वाली महिंद्र कंपनी भी इस साल अपनी केयूवी100 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट बजार में लाएगी। बताया जा रहा है कि इस साल फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में महिंद्रा लगभग फाइनल मॉडल के साथ इसे पेश करेगी। इस कार में 40 KW AC इंडक्शन मोटर और ई-वेरिटो वाली ही 72V लिथियम-आयन बैटरी दी जा सकती है। यह कार पूरी तरह से चार्ज होने पर 120 से 150 किमी तक की दूरी तय कप पाएगी। महिंद्रा अपनी इस कार के साथ एक स्टेंडर्ड होम चार्जर और ऑप्शनल फास्ट चार्जर भी दे सकता है।
महिंद्रा एक्सयूवी300 ईवी
महिंद्रा की ही दूसरी कार एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वर्जन भी इसी साल लॉन्च होगा। यह कार दो बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ बाजार में आएगी। एक्सूयवी 300 में स्टैंडर्ड एसी चार्जर के साथ डीसी फास्र्ट चार्जिंग स्पाट भी दिया जाएगा। यह कार पूरी तरह चार्ज करने पर लगभग 300 किमी की दूरी तय कर पाएगी।