Saturday, March 15, 2025
hi Hindi
ROWWET ELECTRIC

पुणे की इस कंपनी ने लॉन्च किए इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर

by Vinay Kumar
448 views

आज के दौर में डीजल और पैट्रोल दोनो के ही दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं साथ ही ये श्रोत खत्म होने की कगार पर आ खड़े हुए हैं, ऐसे में सभी कंपनियों के पास एक ही विकल्प बचा है वह इलेक्ट्रिक वाहनों का, भारतीय बाजार में बीते दिनों रिवोल्ट इंटेलीकॉर्प कंपनी अपनी पहली दो इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च कर चुकी है, इसी को देखते हुए बाकि कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम करना शुरू कर दिया है।

ROWWET ELECTRIC

पुणे की कंपनी ROWWET ELECTRIC ने अपने पांच इलेक्ट्रिक वेहकल लॉन्च किए है जिसमें चार स्कूटर और एक बाइक शामिल हैं। ये सभी एक जनवरी से बाजार में आ चुके हैं , इनकी एक्स शोरूम कीमत 51 हजार से लेकर 1.50 लाख तक है। कंपनी का कहना है कि यह सभी मॉडल आज के युवाओ के लिहाज से ही डिजाइन किए गए हैं, साथ ही इन्हे चलाना बहुत ही मजेदार साबित होगा।

कंपनी अपनी इन वेहकल की बिक्री महाराष्ट्र से ही शुरू करेगी, साथ ही 2020 में इसके केवल दस हजार यूनिट ही बेची जाएंगी। इस कंपनी की बाइक या स्कूटी खरीदने की सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने अनुसार रेंज, स्पीड और बैटरी वाला वेहकल चुन सकते हैं। ROWWET ELECTRIC अपने वाहनों को तीन तरह की बैट्ररी के साथ ला रही है, साथ ही इनमें फास्ट चार्जिंग का स्पोर्ट भी होगा। कंपनी का कहना है कि तीन तरह की बैटरी के विकल्प की बदौलत ग्राहको को मंहगी लिथियम बैटरी खरीदने की आवश्यक्ता नहीं होगी। फास्ट चार्जिंग में क्लिक बैटरी मिलेगी जो केवल 12 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाएगी।

ZEEPOP

ZEEPOP ROWWET ELECTRIC

ZEEPOP नाम की इस स्कूटी की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा होगी, स्कूटी में तीन बैटरियों के विकल्प दिए गए हैं जिनकी अधिकतम रेंज 90 किमी है। ZEEPOP में आपको डुअल सस्पेंशन, ट्रेंडी बूट स्पेस यूएसबी चार्जिंग के साथ आकर्षक टेललैंप भी दी गई है।

RAME

RAME

RAME इसमें 60 वोल्ट, 30 एंपीयर (लीथियम), 28 एंपीयर (लेड एसिड), 20 एंपीयर (क्लिक) की बैटरी और 2000 वॉट की मोटर लगी है। हर बैटरी के साथ यह स्कूटर उसकी क्षमत के अनुसार टॉप स्पीड देगा। इसकी अधिकतम स्पीड 120 किमी प्रति घंटा तक होगी।

ELEQ

ELEQ

ELEQ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 72 वोल्ट, 30 एंपीयर की की लीथियम बैटरी लगी है, साथ ही इसमें 2000 की मोटर भी लगाई गई है जिसके बाद इसकी टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा तक होगी। यह स्कूटी 25 किमी की रफ्तार से चलने पर 90 से 145 किमी तक की दूरी तय कर पाएगी, वहीं अगर इसे 45 किमी की स्पीड पर चलाया जाता है तो इसकी रेंज 80 किमी ही रहेगी।

VEGATRON

Roweet vegatron Electric

VEGATRON स्कूटर पॉवर और बैटरी के मामले में लगभग ELEQ स्कूटर जैसा ही है। बस इसका डिजाइन उससे काफी अलग और बैहद आकर्षक है। स्कूटर में डुअल प्रोजेक्टर लैंप, बड़े पहिए और डुअल सस्पेंशन दिए गए हैं।

TRONO

TRONO

TRONO मोटर साइकिल की तो यह दिखने में जितनी आर्कषक है उतनी ही दमदार भी है, इसका लुक एंड फील बिल्कुल स्पोर्ट्स बाइक की तरह ही है। इसमें 72 वोल्ट 40 एंपीयर की बैटरी और 3000 वॉट की मोटर दी गई है। इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है। इस बाइक में डुअल डिस्क, प्रोजेक्टर हैटलैंप, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, डीआरएल जैसे फीचर भी मिलेंगे। यह बाइक 45 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने पर 100 किमी की रेंज तक की दूरी तय कर पाएगी।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment