एक नज़र
कितने लोगों के लिए : 2 – 4
समय : 15 से 30 मिनट
आवश्यक सामग्री
100 ग्राम मक्खन (बटर)
4 अंडे (उबले और फ्राई किए हुए)
दो चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
आधा कप प्याज (बारीक कटा हुआ)
एक कप टमाटर (बारीक कटा हुआ)
8-10 काजू
एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
एक छोटा चम्मच गरम मसाला
नमक स्वादानुसार
पानी जरूरत के अनुसार
दो चम्मच क्रीम
विधि
– सबसे पहले मीडियम आंच में एक पैन में मक्खन गरम करने के लिए रखें.
– मक्खन के पिघलते ही अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें.
– इसके भुनते ही प्याज डालकर भूनें.
– प्याज के बाद टमाटर डालकर इन्हें भी सॉफ्ट होने तक भून लें.
– इसके बाद आंच बंद कर मसाले को ठंडाकर इसका पेस्ट बना लें.
– पेस्ट बनाते समय इसमें थोड़े काजू भी डाल दें.
– अब दोबारा मीडियम आंच में एक पैन में मक्खन गरम करें.
– मक्खन के गरम होते ही इसमें तैयार पेस्ट डालकर भूनें.
– लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर और नमक मिलाएं.
– जरूरत के अनुसार पानी मिलाकर अच्छे से चला लें.
– दो चम्मच क्रीम भी मिलाएं.
– अब ग्रेवी में अंडे डालकर लगभग 5 मिनट तक उबाले और आंच बंद कर दें.
– तैयार है एग बटर मसाला. नान के साथ सर्व करें.