Sunday, January 5, 2025
hi Hindi

टूर पर जाने से पहले पैकिंग करने के आसान तरीके

by Divyansh Raghuwanshi
175 views

किसी भी टूर पर जाने से पहले पैकिंग सबसे आवश्यक होती है। सही तरीके से पैकिंग ना होने पर आपको परेशानी का सामना करना होगा। आपको वहां पर पैकिंग से संबंधित किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसलिए आज हम इस लेख में आपको बेहद ही सरल शब्दों में बताएंगे कि आप किस तरीके से टूर पर जाने से पहले पैकिंग करना चाहिए। 

कई लोग अक्सर टूर पर जाने से पहले इसी की चिंता सताती है, कि हमें क्या ले जाना चाहिए या फिर क्या नहीं ले जाना चाहिए। और कई लोग तो टूर पर जाने के लिए सूटकेस में हर कुछ चीजें भर लेते हैं और फिर वहां पर कई परेशानियों का सामना करते हैं। यदि हमारे द्वारा बताई गई इन चीजों को ध्यान रखें तो आपको किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत का सामना नहीं करना होगा। चलिए तो शुरू करते हैं, कि आपके लिए पैकिंग की कुछ आसान ट्रिक-

कैसे होना चाहिए आपका सूटकेस

किसी भी यात्रा करने से पहले हमें सूटकेस को बड़े ध्यान से चुनना चाहिए। क्योंकि अगर आप सूटकेस को नहीं सुनेंगे तो वह आपको सफर में परेशानी दे सकता है। सूटकेस को प्रमुख रूप से वाटर प्रूफ और कम वजन का होना चाहिए। ऐसा होने से सूटकेस को आप बड़े आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं। और सूटकेस में केवल वही सामान रखें जो आपको बहुत जरूरी हो।

ऐसे होने चाहिए कपड़े 

घर पर पहनने के लिए तमाम कपड़े होते हैं परंतु यह तमाम कपड़े हम सफर पर नहीं ले जा सकते हैं इसलिए हमें ऐसे विशेष कपड़ों को चुनना चाहिए जो सफर के लिए लाभदायक हो। कपड़े ऐसे होने चाहिए जो सूटकेस में से बड़े आसानी से निकल जाए और मौसम के अनुसार हो और अपनी जरूरत के हिसाब से कपड़ों को सूटकेस में रखना चाहिए।

एसेसरीज भी रखें अपने साथ

ट्रैवल के दौरान आपको कोई परेशानी आ सकती है इसलिए पहले से ही उसकी तैयारी कर ले। आपका मोबाइल जल्दी से डिस्चार्ज ना हो या आप सफर में उसे आसानी से चार्ज कर पाए इसलिए पावर बैंक को भी अपने साथ जरूर ले जाएं। अक्सर कई जगह चार्जिंग की व्यवस्था ना होने से आप का पावर बैंक उस समय काम आ सकता है। इसके अलावा आप ट्रिमर, कैमरा आदि जरूरी सामान साथ में जरूर ले जाएं।

एटीएम या डेबिट कार्ड भी

आपको सफर पर कभी भी पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड की आवश्यकता पड़ सकती है। इसलिए विशेष तौर से एटीएम या डेबिट कार्ड को अपने साथ यात्रा पर जरूर ले जाएं। और घूमने के अनुसार आप पैसों को अपने साथ जरूर ले जाएं।

अन्य प्रसाधन सामग्री को भी आप साथ जरूर ले जाएं इनकी भी महत्वपूर्ण आवश्यकता होती है जैसे फेस वॉश, साबुन, पाउडर, टूथ ब्रश, शैंपू, क्रीम इत्यादि। इन सबके अलावा आप इस बात का विशेष ध्यान दें कि आप जहां पर घूमने जा रहे हैं उसके मौसम के अनुसार ही इन चीजों को रखें जैसे अगर आप समुद्री इलाके में जा रहे हैं तो सनस्क्रीन, मॉश्चराइजर जैसी चीजों को रख सकते हैं।

लद्दाख जाएं तो इन झील को दखना न भूलें

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment