Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

इन उपायों को कर फटी एड़ियों से पाएं छुटकारा

by Pratibha Tripathi
333 views

आमतौर पर दाखा जाए तो हम अपने चेहरे और हाथों से ज्यादा पैरों को अहमियत नहीं देते हैं. नतीजा, फटी एड़‍ियां और उनमें पनपता संक्रमण. अगर आप भी फटी एड़ियों से परेशान हैं तो ये उपाय आपके लिए काफी मददगार हो सकते हैं.
कैसे बचें फटी एड़ियों से..

आरामदेह जूते पहनें. आपके जूते न तो अधिक टाइट होने चाहिए और न ही बहुत अधिक ढीले. सख्‍त जूते आपके पैरों के दर्द को बढ़ा सकते हैं.

पैरों को साफ करने के लिए एंटी-सेप्टिक युक्‍त साबुन का इस्‍तेमाल करें. इससे आपके पैरों की सूखी त्‍वचा को तो आराम मिलेगा ही साथ ही कीटाणुओं से भी पैरों की रक्षा होगी.

त्‍वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने के लिए प्युमैस स्‍टोन का प्रयोग करें. यह ऐसी सख्‍त त्‍वचा को हटाने का काम करता है जो बाद में टूट सकती है. इसे इस्‍तेमाल करते हुए इस बात का ध्‍यान रखें कि आप इतनी जोर से न रगड़ें कि दर्द होने लग जाए.

अपने पैरों में जरूरी नरमी बनाए रखें. एक अच्छा माश्‍चराइज़र लगाने के बाद सूती मोज़े पहनें. इससे पैरों में जरूरी नमी बरकरार रहती है. आप चाहें तो वनस्पति तेल भी लगा सकती हैं.

पैरों पर कटा नीबू रगड़ने से वे नरम बने रहते हैं. हफ्ते में कम से कम एक बार अपने पैरों को नींबू से साफ करें. आप अपने पैरों को गर्म पानी के टब में भी डुबो सकते हैं जिसमे की 1 कप इप्सम नमक मिला हुआ हो.

अपने पैरों को गीला न रखें. पैरों को अच्‍छी तरह सुखाने के बाद उन पर कुछ लोशन लगाएं. जिससे आपके पैर मुलायम बने रहें.

अपनी सूखी त्वचा को कैंची से काटने को कोशिश न करें. इससे आसपास की त्‍वचा भी निकल सकती है. ऐसा करना कई बार काफी तकलीफदेह भी होता है और साथ ही इससे त्‍वचा में संक्रमण होने का खतरा भी होता है.

रोजाना कम से कम आठ से दस‍ गिलास पानी पिएं.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment