Friday, January 10, 2025
hi Hindi

राखी ने फेसपैक लगा कर किया कुछ ऐसा कि हो गई ट्रोलिंग का शिकार, लोग बोले, ‘तुम तो चुड़ैल…’

by Yogita Chauhan
394 views

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस हो चुकी राखी सावंत को भला कौन नहीं जानता। वो आए दिन अपनी अटपटी हरकतों की वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। जब भी उनको मौका मिलता है वो कुछ न कुछ ऐसा जरूर करती है जिससे सबका ध्यान उनकी तरफ चला जाता है। अब चाहे वो रेसलर से पिटना हो या फिर दीपक कलाल से शादी की खबर हो। राखी लाइमलाइट में बने रहने के लिए कोई न की कारनामा करती ही रहती है। राखी कितना बड़ी ड्रामेबाज है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, हाल ही में जब दीपक कलाल की पिटाई की वीडियो वायरल हो रहा था तो उस समय भी राखी ने एक रोते हुए वीडियो डाला था। राखी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी समय तक चर्चा का विषय बना रहा।

इसी बीच राखी का एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें राखी चेहरे पर फेसपैक लगाए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में राखी इस बात का दावा कर रही हैं कि, उनके फेसपैक में गाय का गोबर मिला है। आगे उन्हेंने यह भी खुलासा किया है कि अगर आपको कोई भी टेन्शन है तो गाय के गोबर से बना यह फेसपैक आपकी सभी परेशानियों को दूर कर देगा।

अब इस फेसपैक ने राखी की टेन्शन कम की या नहीं उस बात का तो पता नहीं लेकिन इस वीडियो की वजह से वो सोशल मीडिया पर ट्रोल जरूर हो गई हैं। लोगों को उनको ये अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। जिसके बाद यूजर्स ने उनको जम कर खरी खोटी सुनाई।

एक यूजर ने लिख की राखी ये वीडियो साबित करता है कि तुम्हारी शक्ल भी गोबर जैसी है। एक और यूजर ने लिखा, राखी को भूत बता डाला। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो यह तक कमेंट कर दिया कि, दीपक कलाल की पिटाई के वीडियो के बाद अब बहुत जल्द तुम्हारा नंबर आने वाला है राखी। देखें राखी के वीडियो पर कुछ ऐसे ही मजेदार कमेंट्स-

2 20

1 24 1

3 20

इन कमेंट्स को देखने के बाद कहना गलत नहीं होगा कि लोगों ने राखी की जम कर टांग खिचाई की है, लेकिन राखी को इन सब बातों से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment