कुछ साल पहले एंजेलिना जॉली अचानक लाइमलाइट में आ गई थी! वैसे तो एंजलीना जॉली हर समय ही मीडिया की नज़रों में रहती हैं लेकिन कुछ साल पहले एंजलीना जॉली ना सिर्फ़ मीडिया पर छा गई थीं बल्कि फ़ैन्स को काफ़ी चिंता में भी डाल दिया था और लगभग हर फ़ैन उनके लिए दुआ कर रहा था! जी हाँ, हम उस दौर की बात कर रहे हैं जब एंजलीना जॉली को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था।
जब एंजलीना जॉली ने फ़ैन्स से इस बात का ख़ुलासा किया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर जैसी ख़तरनाक बीमारी हो गई हैं तो उनके फ़ैन्स शॉक्ड रह गए थे और उनके ज़बान पर बस एक ही दुआ थी कि उनकी चहेती अभिनेत्री जल्द से जल्द ठीक हो जाए।
एंजलीना जॉली सिर्फ़ दुआओं के बल पर ब्रेस्ट कैंसर से जीती थीं, अगर हम ये बात कहें तो यक़ीनन ये उनके हौसले के साथ नाइंसाफ़ी होगी क्योंकि ब्रेस्ट कैंसर से उबरने के लिए एंजलीना जॉली ने एक ऐसा कठिन डिसीज़न लिया था जिसके लिए उनकी जितनी तारीफ़ की जाए कम है।
हम ये नहीं कह रहे कि उनके फैंस की दुआएँ उनके काम नहीं आईं। यक़ीनन इन्हीं दुआओं ने अपना असर दिखाया था कि शायद एंजेलिना जॉली इतने कठिन फ़ैसले को करने में सफल हो पाई थीं। दरअसल एंजलीना जॉली ने ऑपरेशन के ज़रिए अपने स्तनों को निकलवा दिया था।
सुनने में तो यह बहुत आम सी चीज़ लगती है लेकिन इसकी क़ीमत शायद सिर्फ़ एक स्त्री को ही पता है। ऐसे कठिन फ़ैसले हर स्त्री नहीं कर पाती है और यही कारण होता है कि वह मौत के मुँह में समा जाती है। एंजलीना जॉली ने सभी महिलाओं के लिए एक मिसाल क़ायम की थी। उन्होंने पूरी दुनिया को ये संदेश दिया था कि उनकी ज़िंदगी उनकी सो कॉल्ड ब्यूटी से ज़्यादा ज़रूरी है। असल में महिलाओं की ख़ूबसूरती को उनके स्तनों से जोड़कर देखा जाता है।
ये सिर्फ़ हमारे समाज में ही नहीं होता है बल्कि पूरी दुनिया में यही बात मानी जाती है। महिलाएँ भी इस चीज़ को नकार नहीं पाती हैं और फिर जब बात आती है ब्रेस्ट कैंसर से उबरने की तो वे अपनी ज़िंदगी और सुंदरता में से अपनी सुंदरता को चुन लेती हैं। यक़ीनन महिलाओं के स्तन उनके शरीर का एक अहम हिस्सा हैं जो उन्हें ख़ूबसूरती देते हैं लेकिन उन्हें ही ख़ूबसूरती का पैमाना मान लेना सही नहीं है और ख़ासकर तब तो बिलकुल नहीं है जबकि बात उनकी ज़िंदगी की हो।
अगर आप सोच रहे हैं कि एंजलीना जॉली एक अभिनेत्री हैं और यही कारण है कि वे काफ़ी मज़बूत रही हैं जिसकी वजह से उन्हें ऐसा फ़ैसला लेने में कोई कठिनाई नहीं आयी तो आप ग़लत हैं। एंजेलिना जॉली के लिए ये फ़ैसला लेना किसी साधारण स्त्री से ज़्यादा कठिन था क्योंकि अभिनेत्रियां अपनी सुंदरता की वजह से ही जानी जाती हैं और अब बात उनकी सुंदरता पर ही आ गई थी जैसा कि सोसाइटी बिलीव करती है लेकिन एंजलीना जोली ने सोसाइटी की ये बात नकार दी कि उनके ब्रेस्ट उनकी सुंदरता की पहचान हैं।
उन्होंने अपने इस डिसिज़न से हमें ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि वास्तव में सुंदरता किसी विशेष अंग से नहीं आती है बल्कि प्रतिभा से होती है। एंजलीना जॉली कितनी टैलेंटेड हैं हमें ये बताने की आवश्यकता नहीं है और साथ ही साथ ब्रेस्ट कैंसर के रिमूव कराने की सर्जरी के बाद उनकी सुंदरता में कितनी कमी आयी है यह भी बताने की आवश्यकता नहीं है। यक़ीनन वो आज भी दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत औरत हैं जिन्होंने महिलाओं के लिए एक मिसाल पेश की।
इस लेख के माध्यम से हम महिलाओं को यही संदेश देना चाहते हैं कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक होना होगा। अगर आप भी एक महिला हैं और आपको ब्रेस्ट कैंसर से उबरने की तकनीक नहीं समझ में आ रही है तो बस एक बार एंजेलिना जॉली का उदाहरण देख लें। आपकी ज़िंदगी किसी भी चीज़ से ज़्यादा महत्वपूर्ण है इस बात को सदैव अपने ध्यान में रखें।