Nail paint महिला के लिए बहुत ही उपयोगी चीज है। नाखून सुंदर दिखे, इसलिए महिलाएं नेल पेंट का प्रयोग करती हैं। महिलाएं जिस कलर के कपड़े पहनती हैं, उसी कलर की मैचिंग का नेल पेंट भी इस्तेमाल करती है। महिलाओं को काफी पसंद होता है नेल पेंट। लेकिन इसके कई सारे उपयोग हैं। आज हम आपको नेल पेंट के कुछ ऐसे उपयोग बताएंगे जिन्हें आप जानकर एकदम हैरान रह जाएंगे। आइए हम इन उपयोग के बारे में चर्चा करते हैं: –
अलमारी के हैंगर को कलरफुल बनाने के लिए
आप अलमारी में कपड़ों को टांगने के लिए हैंगर का इस्तेमाल तो करते ही होंगे लेकिन आपने देखा होगा कि कुछ समय बाद हैंगर का कलर उड़ने लगता है जिससे हमारी कपड़ों में भी जंग लगने लगती है। अगर आपको लगता है कि आपके हैंगर के कलर निकल गया है, तो आप हैंगर में अपने मनपसंद नेल पेंट के कलर से हैंगर को पेंट कर दीजिए जिससे आपके हैंगर नए जैसे दिखने लगेंगे।
आर्टिफिशियल ज्वेलरी को नया जैसा बनाने के लिए
आपने अक्सर देखा होगा की अगर आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीद लेते हैं, तो कुछ समय बाद उस ज्वेलरी का कलर चला जाता है, जिसकी वजह से हमारी ज्वेलरी पहनने योग्य नहीं रहती और हम उसका इस्तेमाल नहीं कर पाते। इस प्रयोग से आप की ज्वेलरी में नई जैसी चमक आ जाएगी।
आपकी आर्टिफिशियल ज्वेलरी को नया जैसा बनाने के लिए आपकी ज्वेलरी जैसे गोल्डन कलर की है, तो आप उसमे गोल्डन कलर के Nail paint से पेंट कर दीजिए, आप की ज्वेलरी पहले की जैसी नई दिखने लगेगी। अगर आप सिल्वर कलर की ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं, तो आप सिल्वर कलर के नेल पेंट से पेंट कर दीजिए। आप की ज्वेलरी पहले के जैसी नई और सुंदर देखने लगेगी।
शरीर के किसी हिस्से में चोट आने पर Nail paint
क्या आपको नेल पेंट का यह इस्तेमाल पता है? जो वाकई में काफी असरदार है जब आप कहीं गिर जाते हैं या आपको कहीं चोट लग जाती है। चोट लग जाने पर आपकी उस बॉडी पार्ट से खून आने लगता हैै। उस जगह पर आप नेल्स लगा लीजिए। इससे आपका खून आना बंद हो जाएगा और वह चोट ठीक हो जाएगी। नेल पेंट उस जगह पर खून का थक्का बनाने में मदद करता है जिसकी वजह से खून आना बंद हो जाता है। जो पिछड़े वर्ग के लोग रहते हैं, उनके पास कभी-कभी चोट लग जाने पर कोई दवा नही रहती, वह नेल पेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चोट का मतलब यह नहीं कि आप बड़ी-बड़ी चोट लगने पर नेल पेंट लगाने लगे। अगर आपको कोई छोटी मोटी चोट लगी है, तभी नेल पेंट का इस्तेमाल करें वरना बड़ी चोट लगने पर डॉक्टर से संपर्क करें।
इन सबके अलावा एक और उपयोग
अगर आपको बॉडी के किसी पार्ट में खुजली हो रही हो। अगर आपको किसी चींटी या कीड़े ने काट दिया हो और बॉडी के वह पार्ट में खुजली कर रहा हो, तो आप वहां उस जगह पर Nail paint लगा लीजिए आपकी खुजली राहत मिलेगी।