Friday, September 20, 2024
hi Hindi

रोज करें कैंगू जंप्स वर्कआउट, 30 मिनट में घटेगी 300 से ज्यादा कैलोरी

by Yogita Chauhan
261 views

कैलोरी बर्न करने के लिए आप रोज एक्सरसाइज करते हैं। लेकिन लंबे समय तक एक ही एक्सरसाइज करते-करते बोर हो गए हैं, तो कुछ नया ट्राई कीजिए। कई एक्सरसाइज ऐसी हैं,जिनसे आप कम समय में ज्यादा कैलोरीज बर्न कर सकते हैं और इन्हें करने में आपको मजा भी आएगा। ऐसा ही एक वर्कआउट है कैंगू जंप्स वर्कआउट। इस एक्सरसाइज से शरीर की मांसपेशियों पर ज्यादा दबाव भी नहीं पड़ता है और नाचते-खेलते हुए आप ढेर सारी कैलोरी भी बर्न कर लेते हैं।

 कैंगू जंप्स वर्कआउट

कैंगू जंप एक ऐसा वर्कआउट है जिसमें फास्ट म्यूजिक पर डांस, रनिंग और जंपिंग आदि सब शामिल होता है। इस वर्कआउट से आप 30-40 मिनट में ही 300 से ज्यादा कैलोरीज बर्न कर सकते हैं। कैंगू वर्कआउट को करने के लिए आपको खास फुटवियर पहनना होता है, जिसे कैंगू फुटवियर कहा जाता है। ये देखने में स्की बूट्स की तरह लगते है जो अंडे के शेप में होते हैं। इससे आपकी पीठ और जोड़ों पर स्ट्रेन नहीं पड़ता है।

 क्यों फायदेमंद है कैंगू जंप्स वर्कआउट

एक्सरसाइज कोई भी हो इसे करते समय आप जरूर थकते हैं, ये शरीर के लिए फायदेमंद होता है। कैंगू जंप्स के करने से आपके शरीर में मिटोक्योड्रियाज बढ़ते हैं जो आपकी कोशिकाओं का पावरहाउस होते हैं। हालांकि ज्यादा समय तक कैंगू वर्कआउट करने से आप थका हुआ भी महसूस कर सकते हैं इसलिए विशेषज्ञ औसत वजन वाले व्यक्ति के लिए 45 मिनट से ज्यादा वर्कआउट की सलाह नहीं देते हैं।

 तेजी से वजन घटाता है कैंगू वर्कआउट

कैंगू जंप्स वजन घटाने में भी मददगार है। 30-40 मिनट के कैंगू जंप वर्कआउट से आप 300 कैलोरी तक बर्न कर सकते हैं, जिससे आपका वजन तेजी से घटने लगता है। हमारी कोशिकाओं के बीच में पाये जाने वाले लिम्फ लिक्विडजो शरीर के विषैले पदार्थों को बाहर निकालते हैं, जो कैंगू वर्कआउट से एक्टिव हो जाते हैं। कैंगू एक्सरसाइज फेफड़ों की क्षमता को बढ़ाता है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment