Tuesday, March 18, 2025
hi Hindi

44 के अनुराग को हुआ 23 साल की लड़की से प्यार, ये तस्वीरें दे रही गवाही

by Jyotiprakash
317 views

 

anurag 3जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हो रही हैं. सबसे चौंकाने बात यह है कि इस बार उन्हें 23 साल की शुभ्रा शेट्टी से प्यार हुआ है और वह उनकी बेटी से केवल 7 साल ही बड़ूी है. गौरतलब है कि अनुराग 44 साल के हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में बॉलीवुड को ‘गैंग्‍स ऑफ वासेपुर’ और ‘रमन राघव 2.0’ जैसी कई अलग तरह की फिल्में दी हैं.

anurag 2फिलहाल वह शुभ्रा शेट्टी के साथ रोमांस फरमा रहे हैं जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हो रही हैं. इन तस्वीरो में दोनों को काफी करीब देखा जा सकता है. अब इन दिनों अनुराग और शुभ्रा की कुछ निजी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

बताया जाता है कि शुभ्रा ने कॉलेज के बाद ही अनुराग की कंपनी ‘फैंटम फिल्म्स’ में कदम रख दिया था. इसी दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई और जल्द ही यह दोस्ती प्यार में भी बदल गयी. बता दें कि दोनों को फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की शादी में भी साथ देखा गया था और दोनों पिछले कुछ समय से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे हैं.

anurag 4गौरतलब हो कि 2003 में अनुराग ने फिल्म एडिटर आरती बजाज के साथ पहली शादी की थी, लेकिन दोनों ज्यादा समय तक साथ नही रह पाएं और 2009 में अलग होने का फैसला लिया.

anurag 5इसके बाद उन्होंने 2011 में एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन से शादी की, पर यह रिशता भी ज्यादा नहीं चल सका और 2015 में खत्म हो गया. अब शुभ्रा की वजह से एक बार फिर अनुराग अपनी लव लाइफ को लेकर फिर सुर्खियों में आ गए हैं. 23 साल की शुभ्रा, 44 वर्षीय निर्देशक के साथ उम्र में इतने अधिक अंतर की वजह से भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment