काम की अधिकता के कारण जब हम अपनों के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि हम उनसे एक अनकही दूरी में चले जाते हैं।
कहने का मतलब ये है कि अपनों के लिए टाइम निकालना कहीं न कहीं बेहद ज़रूरी है। चूँ कि ये बात हम मानते हैं कि कोई स्पेशल टाइम निकलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है तो क्यों न कुछ अलग सोचा जाए। जी हाँ, अपनों के लिए थोड़ा सा टाइम निकाला जाए वो भी खाने के टाइम पर!
हम ये कहना चाहते हैं कि क्यों ना अपनों के साथ खाना खाया जाए! चलिए मान लिया कि हम दिन का खाना एक साथ नहीं खा सकते तो क्यों न डिनर के लिए कुछ सोचा जाए! अगर आप अभी भी सोच में पड़े हुए हैं तो ज़रा यहाँ ध्यान दीजिए कि यदि आप साथ डिनर करते हैं तो उसके कौन कौन से फ़ायदे होते हैं? यक़ीन मानिए इन्हें देखने के बाद आप साथ डिनर के लिए तुरन्त हामी भर देंगे।
1. देता है संतुष्टि
जब आप अपने परिवार के साथ डिनर करते हैं तो ये अपने आप में एक ऐसी ख़ुशी और संतुष्टि देता है जो कि शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। अगर आपको इस बात पर विश्वास नहीं है तो ज़रा अपने बिज़ी टाइम शेड्यूल से कुछ वक़्त निकालें और अपने परिवार के साथ डिनर पर जाएं और फिर देखें कि आपको क्या महसूस होता है।
2. पार्टनर के लिए दिल में जगह बनाता है
बात अगर पार्टनर की करें तो फिर टाइम के मामले में कोई भी एक्सक्यूज़ नहीं चलता है। जी हाँ, आपको अपने पार्टनर को वक़्त देना ही होता है तो क्यों न आप डिनर पर साथ चले जाएं। इसका एक फ़ायदा यह भी होगा कि पार्टनर को ये महसूस होगा कि वह आपके लिए कितना ख़ास है।
3. पार्टनर की अहमियत का एहसास कराता है
जैसा कि हमने कहा कि पार्टनर के साथ डिनर करने का मतलब होता है कि आप उसे यह एहसास करा देते हैं कि वो कितना ख़ास है! तो अब आपको पता चल ही गया होगा कि पार्टनर को उसकी अहमियत का एहसास कराने के लिए आप कौन सा तरीक़ा अपना सकते हैं!
4. ज़िंदगी की खुशियाँ मिल जाती है
ये बात आपको बिलकुल माननी चाहिए कि परिवार या पार्टनर के साथ बिताया गया समय आपको जीवन की अनमोल खुशियाँ दे देता है तो आपको डिनर वाला आईडिया अपने माइंड में ज़रूर रखना चाहिए ताकि आप ज़िंदगी की खुशियों से वंचित न रहें।
5. दिल कुछ ख़ास यादें भी संजो लेता है
साथ में डिनर करने का मतलब यह होता है कि आपको एक अच्छा समय मिल जाता है। फिर आप भविष्य में जब उस टाइम को याद करेंगे तो यक़ीनन आप को एक आनंद भरा एहसास होगा। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि परिवार या पार्टनर के साथ किया गया डिनर आप को स्पेशल यादें दे देता है।