Thursday, April 3, 2025
hi Hindi

धोनी का भारतीय टीम में वापसी करना बेहद मुश्किल :पूर्व खिलाड़ी

by Vinay Kumar
223 views

कोरोना के बादल पूरी दुनिया पर मंडरा रहे हैं, ऐसे में सभी देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है, इसका असर पूरे खेल जगत पर देखने को मिल रहा है। इस साल होने वाले आईपीएल को भी टाला जा चुका है, ऐसा हो सकता है कि टी-20 विश्वकप भी टाला जाए। ऐसे में कई दिग्गज क्रिकेटर जो अपनी टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं, उनकी वापसी भी मुश्किल दिखाई दे रही है। क्रिकेट को लेकर अलग अलग पूर्व खिलाड़ी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी जो एक अरसे से बाहर बैठे हैं, उनके फैन्स को ऐसा लग रहा था कि वह इस साल होने वाले आईपीएल की बदौलत भारतीय टीम में वापसी कर लेंगे। लेकिन अब देश में कोरोना के चलते आईपीएल टाल दिए गए हैं। ऐसे में दिग्गज खिलाड़ी माही की वापसी पर अपनी अपना राय देते दिख रहे हैं।

आकाश चोपड़ा ने कहा यह

देश के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ं ने भी अब धोनी के खेलने पर चिंता जताई उन्होने कहा  कि धोनी की वापसी का एक रास्ता है कि सौरभ गांगुली, विराट कोहली या रवि शास्त्री फोन लगाकर बात करें। वे धोनी से वर्ल्ड कप में खेलने के लिए कहें, तो शायद धोनी की टीम में वापसी हो सकती है। यदि ऐसा नहीं होता है यही मानना होगा कि धोनी खामोशी के साथ विदाई लेना चाहते हैं। वे खामोशी से ही टीम में आए भी थे। वे बड़ी विदाई लेने वाले खिलाड़ियों में से नहीं हैं। अगर टी-20 वर्ल्ड कप की तारीख आगे बढ़ती है, तो फिर धोनी की वापसी नामुमकिन है।’’ दरअसल, इस साल टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। टूर्नामेंट पर कोरोनावायरस का खतरा मंडरा रहा है।

गंभीर: आईपीएल नहीं तो धोनी का भारत में खेलने के समय खत्म

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी के करियर पर चिंता जताते हुए एक टीवी इंट्ररव्यू में कहा कि,‘‘यदि इस बार आईपीएल नहीं हुआ, तो धोनी की टीम में वापसी बेहद मुश्किल होगी। यदि धोनी पिछले एक या डेढ़ साल से क्रिकेट खेले ही नहीं हैं, तो फिर उन्हें किस आधार पर वर्ल्ड कप के लिए टीम में लिया जाएगा। लाजमी है कि उसकी (लोकेश राहुल) की कीपिंग धोनी जैसी अच्छी नहीं है, लेकिन आप देखेंगे कि टी-20 में राहुल बहुत उपयोगी खिलाड़ी है। वह कीपिंग के अलावा 3 और 4 नंबर पर शानदार बल्लेबाजी कर रहा है।’’

धोनी अगले कुछ साल आईपीएल खेलते रहेंगे :लक्ष्मण

वहीं, पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि धोनी अगले कुछ सालों तक आईपीएल खेलते रहेंगे इसके बाद ही वे अपने क्रिकेट करियर के बारे में कुछ फैसला करेंगे। लक्ष्मण ने खुलासा किया कि नए मुख्य चयनकर्ता सुनील जोशी ने उनसे धोनी के भविष्य के बारे में एक बार चर्चा जरूर की थी

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment