Thursday, April 3, 2025
hi Hindi

OMG ढिंचैक पूजा की कमाई बॉलीवुड हीरोइनों से भी ज्यादा…

by sonali
298 views

ढिंचैक पूजा को तो आप जनते ही होंगे. अगर आप यूट्यूब वीडियोज के शौकीन हैं तो, आज ढिंचैक पूजा के गानों का लोग कितना भी मजाक बना लें लेकिन वो अब एक स्टार बन चुकी हैं. ‘

हाल ही में ढिंचैक पूजा का एक और गाना रिलीज हुआ है. इस गाने के बोल ‘दिलों का शूटर’ है. लंबे समय बाद ढिंचैक पूजा यूट्यूब पर लौटीं और तहलका मचा दिया.

आपको बता दें की ढिंचैक पूजा के फॉलोअर कम नहीं हैं. ढिंचैक पूजा अब यूट्यूब और सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं.

ढिंचैक पूजा को अपने यूट्यूब चैनल के जरिए करीब 22 लाख व्यूअर हर महीने मिलते हैं. ढिंचैक के गाने ‘स्वैग वाली टोपी’, ‘दारू दारू दारू’, ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ के बाद अब ‌’दिलों का शूटर’ सामने आया है. ढिंचैक पूजा के अब तक 12 वीडियो रिलीज हो चुके हैं. इन 12 वीडियो के 2 करोड़ 90 लाख व्यूज मिल चुके हैं. ढिंचैक पूजा के यूट्यूब पेज के 1 लाख सबस्क्राइबर हैं.

ढिंचैक पूजा यासोशल मीडिया पर सबसे तेजी से पॉपुलर होने वाली सेलेब्रिटी बन गई हैं. ढिंचैक पूजा हर महीने 50 लाख रुपए कमाती हैं.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment