सरकार ने घरेलू उड़ानों को लेकर फैसला कर लिया है। नई गाइडलाइन के साथ घरेलू उड़ान शुरू हो गई हैं।
एयरलाइंस को फ्लाइट्स में खाना सर्व करने की अनुमति मिल गई है। स्नेक्स या खाना परोसने को लेकर सरकार की इजाजत मिल गई है। पहले से पैक किया हुआ स्नेक या खाना क्रू मेंबर सर्व कर सकेंगे।
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यह सिंगल यूज प्लेट्स और कटलरी का उपयोग करना होगा। खाना देने से पहले क्रू मेंबर को हर बार ग्लब्स बदलने पड़ेंगे। चाय, कॉफी, नॉनएल्कोहलिक पेय, डिस्पोजल, कैन, कंटेनर, बोतल और गिलास में ही पर परोसने की इजाजत मिली है। घरेलू उड़ानों को मनोरंजन के साधनों का इस्तेमाल करने की छूट मिली है।
अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स में बदलाव

Changes in International Flights
23 मार्च से ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स देश में बंद है। सिर्फ वंदे भारत मिशन और कुछ विशेष विमान ही चलाए जा रहे हैं। इन विमानों में पैक्ड फूड सर्व किया जाता था लेकिन अब इनमें गर्म खाना ही परोसा जाएगा। यात्रियों के लिए फ्लाइट्स में मनोरंजन के मौजूद साधनों का इस्तेमाल करने की छूट दी गई है। इंटरनेशनल फ्लाइट्स में यह लाइन अपनी यात्री को अल्कोहल भी शर्म कर सकती हैं। नई गाइडलाइन से यह लाइन कंपनी को फायदा मिलेगा। चीन एयरलाइंस का किराया कम है। उन्हें फ्लाइट्स में खाना सर्व करने से उनको फायदा होगा। इससे कंपनियों को अच्छा मुनाफा हो सकता है।
मास्क पहनने का नियम

Rules To Wear Mask
यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एयरलाइंस का सख्त रवैया है। जो भी यात्री मास्क नहीं पहनेगा उसके साथ कठोरता से निपटा जाएगा। डीजीसीए अर्थात एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने एयरलाइंस को पैसेंजर को मास्क ना पहनने पर नो फ्लाई लिस्ट में डालने का फैसला किया है। जो यात्री मास्क नहीं पहनेगा हवाई यात्रा पर कुछ समय के लिए रोक लगाई जा सकेगी।
एयरपोर्ट पहुंचने का समय

Reporting Time at Airport
नई गाइडलाइन के तहत एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स आने के कम से कम 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा। यात्रियों को फ्लाइट्स में अगर 4 घंटे का वक्त बचा है, तो आपको एयरपोर्ट पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
किराया बढ़ाने पर नियम

Rise in Flight Price
फ्लाइट्स में सफर करने वालों के लिए 1 सितंबर से हवाई सफर महंगा हो जाएगा। सरकार की तरफ से घरेलू फ्लाइट इंटरनेशनल फ्लाइट सभी पर विमानन सुरक्षा शुल्क एएसएफ बढ़ाया गया है। अगर मान लीजिए यात्रियों से अभी ₹150 लिए जाते थे तो आप ₹160 लिए जाएंगे। इस बड़े हुए किराए का इस्तेमाल हवाई अड्डों को सुरक्षा देने में किया जाएगा।
बैगेज को लेकर भी सरकार की गाइड लाइन है कि चेक-इन बैग और एक केबिन बैग ही यात्री ले जा सकेंगे। एयरपोर्ट पर बैगेज को सैनिटाइज किया जाएगा। फ्लाइट के अंदर भी यात्रियों को सैनिटाइजर और मास्क के की सुविधा रहेगी। केबिन क्रु मेंबर फुल प्रोटेक्टिव सूट में रहेंगे। सरकार ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही प्रकार की उड़ानों को लेकर अपनी गाइडलाइन जारी की है इसी गाइडलाइन के अनुसार ही फ्लाइट का सफर यात्री कर सकेंगे। यह सभी गाइडलाइन कोरोनावायरस के समय में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर की गई है। फ्लाइट में सफर करने वाले सभी यात्री समय का विशेष ध्यान रखें। जिससे उन्हें एयरपोर्ट पर एंट्री मिल सके।