बॉलीवुड में एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है, महज दो ही दिन के अंदर, बॉलीवुड के सबसे मंजे हुए कलाकारो में शुमार इरफान खान और ऋषि कपूर का देहांत हो गया है। कल यानी 29 अप्रैल 2020 को इरफान खान ने आखिरी सांस ली थी। वंही आज कपूर खानदान का सबसे ब़ड़ा नाम माने जाने वाले ऋषि कपूर ने आज यानी 30 अप्रैल 2020 को अपनी आखिरी सांस ली। इस खबर के सामने आते हैं ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपना दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि वह अब टूट चुके हैं। एक के बाद एक इन दिग्गजों की मौत से पूरा बॉलीवुड सदमें में आ गया है। बॉलीवुड के सभी सितारे ट्वीट कर इन दोनो दिग्गजों को श्रद्धांजलि दे रह हैं।
ऋषि कपूर ने ली आंखिरी सांस
ऋषि कपूर को एक दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि उन्हे सांस की तकलीफ की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद आज उनकी मौत हो गई। आपको बता दें ऋषि कपूर एक लंबे अरसे से कैंसर के मरीज थे, इसके इलाज के लिए वह एक साल लंदन में भी रहे। 67 वर्षीय कलाकार अपनी जिंदा दिली और अपने अलग अलग किरदारों की वजह से काफी नाम बना चुके थे। साल 1970 में इन्होंन अपने फिल्मी सफर की शुरूआत मेरा नाम जोकर से की थी। अपने पूरे जीवन काल में ऋषि कपूर ने लगभग 123 फिल्मे की थी, जो एक से बढ़ कर एक थी।
ऐसा रहा इरफान का सफर
इरफान खान जैसे दिग्गज कलाकार जिनका बैक ग्राउंड कुछ और था, लेकिन पिता के काम में मन न लगना और फिल्मों में काम करने का जूनून उन्हे बॉलीवुड की चौखट तक ले आया। साल 1988 से अपने करियर का आ्रगाज करने वाले इरफान खान का सफर काफी संघर्ष भरा रहा। लेकिन उन्होने कभी हिम्मत नहीं हारी। अपनी दूसरी फिल्म के लिए बहुत लंबा इतंजार करना पड़ा, साल 2001 में जा कर ब्रीटिश फिल्म द वारियर में काम करके उन्होने अपने बॉलीवुड समेत हॉलीवुड तक पैर जमाने शुरू कर दिए।
चाहे विलेन का रोल हो, या हीरो का , या फिर कॉमेडियन का, इरफान हर रोल में बेहतरीन साबित हुए। लगभग 30 साल के अपने करियर में उन्होंने लगभग 74 फिल्में दी, जिसमें हॉलीवुड की भी फिल्में शामिल हैं। उनकी आखिरी फिल्म आंग्रेजी मीडियम भी उन्होने केंसर से लड़ते हुए ही शूट की थी, जिसके बाद 53 साल की उम्र में उनकी मौत हो हो गई।
बॉलीवुड में है शोक का माहोल
बॉलीवुड के ऊपर धर्म संकट आ गया है। एक तरफ देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है, दूसरी तरफ बॉलीवुड के लैजेंडरी कलाकार की मृत्यु। यह बॉलीवुड एंव अन्य लोगो की बद किस्मती ही समझ लें कि वह अपने इन दिग्गजों को आखिरी बार देखने भी नही जा सकते। शायद यही कारण होगा जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन ने यह ट्वीट किया कि मैं टूट चुका हूं। वंही अन्य कलाकार एंव उनके सभी फैन्स केवल ट्वीट कर कर के ही उनकी आत्मा की शांति की दुआ कर रहे हैं।