Wednesday, April 2, 2025
hi Hindi

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में 13 तोतों की पेशी

by Pratibha Tripathi
245 views

आजतक हमने कोर्ट में इंसानो को आते देखा है लेकिन अब एक अनोखा वाकया सामने आया है… दरअसल दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में 13 तोतो को पेश किया गया.. साथ ही आरोपी तस्कर को भी कोर्ट में पेश किया… बताया जा रहा है कि इन तोतों को तस्करी कर भारत से तास्कंद ले जाया जा रहा थालेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवानों ने तस्कर को रंगेहाथों धर दबोचा लिया….

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की टीम ने एक तस्कर को 13 तोतों के साथ गिरफ्तार किया… बताया गया कि एक आरोपी अवैध तरीके से तोतों को ताशकंद ले जा रहा था… इसके बाद आरोपी और तोतों को कस्टम डिपार्टमेंट को सौंप दिया… मामले को लेकर आरोपी सहित तोतों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया…

एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों के अनुसार आरोपी जूट के पैकेट में छिपा कर तोतों की तस्करी कर रहा था… लेकिन एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों को शक होने पर उन्होंने जूट का पैकेट खुलवाकर देखा तो वे भी दंग रह गए… पैकेट के अंदर तोते बैठे हुए थे… बता दें कि वाइल्ड लाइफ एक्ट के मुताबिक तोते की खरीद फरोख्त प्रतिबंध है… कस्टम विभाग के स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर पी सी अग्रवाल ने बताया, ‘कस्टम ने विशेष अदालत को ये भी जानकारी दी है कि आरोपी उज्बेकिस्तान का रहने वाला है और उसने सड़क के किनारे तोते बेचने वालों से इन्हें खरीदा है… इस मामले में जांच जारी है… फिलहालकोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है…

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment