कई सिलेब्स का ब्राइडल लुक किया डिजाइन
बिपाशा बसु, विद्या बालन, सोहा अली खान, असिन और अब अनुष्का शर्मा और फिर दीपिका पादुकोण… ये बॉलिवुड की वे ऐक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया गया ब्राइडल आउटफिट अपनी शादी पर पहना था। सिर्फ ब्राइडल ड्रेसेज ही नहीं बल्कि सब्यसाची जूलरी भी डिजाइन करते हैं और अब बॉलिवुड दीवाज लहंगे और साड़ियों के साथ-साथ गहने भी सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए गए ही पहन रही हैं। लेकिन आखिर कौन हैं सब्यसाची जिनके कपड़ों और डिजाइन्स की दीवानी हैं बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेज….
साड़ी और सब्यसाची एक दूसरे से जुड़े हैं
जब भी सब्यसाची का नाम सुनते हैं तो जो पहली चीज दिमाग में आती है वह है साड़ी। जी हां, साड़ी और सब्यसाची दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और इंडियन फैशन इंडस्ट्री में लंबे समय से अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं सब्यसाची। सब्यसाची के क्रिएटिव डिजाइन्स में आपको अपनी जड़ों से जुड़ाव तो दिखेगा ही, साथ ही ग्लैमर और ट्रडिशन का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। यही वजह है कि सब्यसाची, आज के दौर के लीडिंग इंडियन डिजाइनर्स में से एक हैं।
बॉलिवुड फिल्मों में भी करते हैं कॉस्ट्यूम डिजाइन
सब्यसाची सिर्फ बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेज को ही नहीं सजाते बल्कि फिल्मों के लिए भी कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग करते हैं। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की आइकॉनिक फिल्म ब्लैक से सब्यसाची ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कॉस्ट्यूम डिजाइन करना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने बाबुल, लागा चुनरी में दाग, रावण, गुजारिश, पा, नो वन किल्ड जेसिका और इंग्लिश विंग्लिश जैसी कई बॉलिवुड फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइन किया।
1999 से कपड़े डिजाइन कर रहे हैं सब्यसाची
सब्यसाची मुखर्जी का जन्म 23 फरवरी 1974 को कोलकाता में हुआ था। सब्यसाची को फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री में करीब 20 साल का वक्त हो चुका है क्योंकि साल 1999 से ही वे सब्यसाची लेबल के नाम से डिजाइनर मर्चेन्डाइज बेच रहे हैं। 1999 में नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलजी से ग्रैजुएशन करने के महज 4 महीने के अंदर ही सब्यसाची ने अपना अलग लेबल शुरू कर लिया।
ब्राइडल लुक के लिए सब्यसाची चुने जाते हैं
बॉलिवुड के पसंदीदा डिजाइनर भले ही मनीष मल्होत्रा हों लेकिन जब बात ट्रडिशनल ड्रेसिंग जैसे- साड़ी या लहंगे की आती है या फिर ब्राइडल लुक आती है तो बॉलिवुड की ज्यादातर ऐक्ट्रेसेस सब्यसाची को ही चुनती हैं।