Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

दीपिका पादुकोण ने हाथ में थामकर जाम किया कुछ ऐसा जो हो गया Video वायरल

by Pratibha Tripathi
698 views

बॉलीवुड एक्ट्रस दीपिका पादुकोण का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. दीपिका इस वीडियो में हाथ में जाम लिऐ खड़े हैं और कह रही हैं ‘ऐ आया पुलिस…’ वो अपने पति रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिम्बा’ का स्टाइल मार रही हैं.

दीपिका पादुकोण के इस वीडियो को उनके पति और ‘सिम्बा’ के लीड एक्टर रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के इस वीडियो के साथ लिखा हैः ‘माइ चीयरलीडर.’ रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और फिल्म की कमाई अब भी जारी है. रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ को ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है.

View this post on Instagram

My Cheerleader 😍❤️😘🥂 @deepikapadukone

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

दीपिका पादुकोण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते के साथ काफी वायरल हो रहा है. दीपिका इस वीडियो में रणवीर सिंह का हौसला बढ़ाती नजर आ रही हैं. वैसे भी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी सिल्वरस्क्रीन पर सुपरहिट रही है. दोनों ने एक साथ ‘गोलियों की रास लीला रामलीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. दोनों की ही एक्टिंग और केमिस्ट्री को स्क्रीन पर खूब पसंद किया गया है.

बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में कोंकणी और सिंधी रिति-रिवाज से शादी की था. कहा जाता है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण करीब 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे. शादी के बाद उन्होंने कई रिसेप्शन भी दिए थे. रणवीर सिंह की अगली फिल्म ‘गली बॉय’ है तो दीपिका पादुकोण ‘छपाक’ कर रही हैं.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment