Friday, January 10, 2025
hi Hindi

VIDEO: नई नवेली बनी दुल्हन दीपिका और नए नवेले बनें दुल्हा रणवीर सिंह की रिसेप्शन पार्टी

by Pratibha Tripathi
526 views

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने मुंबई में अपना दूसरा वेडिंग रिसेप्शन दिया.. उन्होने इटली के लोम्बार्डी में लेक कोमो में सिंधी-कोंकणी रीति-रिवाज से शादी करने की..

View this post on Instagram

Deepika & Ranveer at their Wedding Reception In Mumbai Grand Hayatt 💛👑 For the Questions about the celebrities ? There is another Reception for them it will be on 1st December on this SATURDAY and last night Reception was For Ranveer’s Family the one before that was Deepika’s Family Reception! – – ديبيكا ورانفير من استقبال حفل زفافهم في مومباي ، جراند حياة 💛👑 للي يسألوا عن الممثلين وليش ما حضروا ؟ هذا الاستقبال لعائلة رانفير والاستقبال اللي قبله كان لعائلة ديبيكا ، استقبال الممثلين بيكون 1/12 يوم السبت ! – – #ranveersingh #deepikapadukone #deepveer @deepikapadukone @ranveersingh

A post shared by ᴅᴇᴇᴘᴠᴇᴇʀ | FAN ACCOUNT (@deepveer.video) on

मुंबई के इस ग्रैंड रिसेप्शन में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रॉयल लुक में नजर आए.. आपको बता दें कि इस कपल की तीसरा रिसेप्शन 1 दिसंबर है.

अपनी दूसरे वेडिंग रिसेप्शन में नवविवाहित कपल दीपिका और रणवीर सिंह बिल्‍कुल शाही लुक में एक जैसी सफेद और सुनहरे रंग की शानदार आउटफिट में नजर आए.

इस कपल की रिसेप्शन की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं. इस रिसेप्शन की ऐसे ही एक वीडियो में सामने आई है, जिसमें रणवीर सिंह अपनी नई नवेली दुल्हन को नचाने के लिए डीजे बनकर गाना सर्च करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे रणवीर सिंह एक गाने की धुन में झूमते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वह अपनी नई नवेली दुल्‍हन को नचाने के लिए अपने किसी पसंदीदा गाने को तलाश रहे हैं.

एक ऐसी और वीडियो सामने आई है जिसमें रणवीर सिंह स्टेज पर ही डांस करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनकी इस अंदाज पर दीपिका का रियेक्शन बड़ा ही दिलचस्प था.

इसी दौरान एक मेहमान का स्वागत करते हुए रणवीर सिंह ने पहले हाथ जोड़े.

इसके बाद वह स्टेज पर ही डांस करने लगे. ये देख रणवीर की वाइफ दीपिका भी हंस पड़ी. स्टेज पर मेहमानों का स्वागत करने के लिए रणवीर और दीपिका के पेरेंट्स भी थे.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment