Tuesday, April 1, 2025
hi Hindi

कंगना और दीपिका के बीच शुरू हुई कैट फाइट, दीपिका को दे डाली यह सलाह

by Vinay Kumar
222 views

बीते पिछले कई दिनों से देश में तनाव का माहौल बना हुआ है और अब इस तनाव का असर बॉलीवुड में भी दिखाई दे रहा है। दरअसल हम बात कर रहे हैं देश की बेहतरीन अदाकारा दीपिका पादुकोण और कंगना रनौट की। इसी महीने दीपिका की फिल्म छपाक बॉक्स ऑफिस पर आई थी जो ओंधे मुह गिर गई और उसका कारण बना उनका जेएनयू जाना।

CAA के संसद में पारित होते ही जेएनयू में जमकर विरोध हो रहा था और उसी विरोध में कुछ छात्रों को चोट भी आई थी, जिनसे दीपिका मिलने पहुंच गई थी…………….

जेएनयू जाने पर शुरू हूआ बवाल

दीपिका के जेएनयू जाते ही यह खबर आग की तरह पूरे देश में फैल गई जिसमें यह बताया जा रहा था की वह टुकड़े टुकड़े गैंग के समर्थन में जेएनयू गई है। इस खबर पर मौहर लगाई एक वायरल वीडियो ने जिसमें वह जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष के साथ दिखाई दे रही थी।

यह सब देखने के बाद इस विचारधारा के विरूद्ध लोगों ने दीपिका की फिल्म छपाक न देखने का अनुरोध किया। जिसके बाद दीपिका की फिल्म बहुत बूरी तरह फ्लॉप हो गई। जेएनयू जाने पर कंगना रनौट ने दीपिका को आढ़े हाथो लिया……….

कंगना ने दीपिका की फाइट की वजह

कंगना ने अपनी फिल्म के लिए प्रमोशन करते वक्त दीपिका के जेएनयू जाने और टुकड़े टुकड़े गैंग के समर्थन पर उन्हे जम कर सुनाई। आपको बता दें कि इसी महीने कंगना की फिल्म पंगा रिलीज हुई थी जिसे दर्शको ने खूब सराहा। इसी दौरान अपने इंटरव्यू में कंगना ने टुकड़े टुकड़े गैंग की सोच पर भी कई सवाल उठाए।

उन्होने कहा कि आखिर यह लोग आतंकवादियों का समर्थन क्यों करते हैं आर्मी के जवानो की मौत पर पार्टियां क्यों करते हैं। कंगना यहीं नहीं थमी। कंगना ने दीपिका के टिक टोक चैलेंज पर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी।

कंगना की सलाह

दीपिका के विवादो में रहना यहां भी नहीं रूका वह टिक टोक चैलेंज के कारण भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई। दरअसल दीपिका ने सोशल मीडिया एप टिक टोक पर अपनी मेकअप आर्टिस्ट को और लोगों को चैलेंज दिया जिसमें उन्होने अपनी तीन पसंदीदा फिल्मों के मेकअप को फिर से करने को कहा।

जिसमें दीपिका ने पीकू, ओम शांति ओम और छपाक का नाम दिया। बाकि दो फिल्मों के मेकअप को लेकर तो कोई बात नहीं हुई, लेकिन जैसे ही छपाक का एसिड मेकअप वीडियो अपलोड हुआ।

उस पर उन्हे देशभर में लोगो ने खूब भला बूरा कहा। इसी चैलेंज पर कंगना ने भी दीपिका की निंदा की, कंगना ने कहा कि उनकी बहन रंगगोली पर भी एसिड फेका गया था, जिसे देखकर उनकी बहन काफी दूखी हुई थी। कंगना ने दीपिका को इस बात के लिए माफी मांगने की भी सलाह दी।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment