Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

पैसों के मामले को कैसे करें डील

by Nayla Hashmi
435 views

वैसे आज के दौर में अगर पैसों के बिना ज़िंदगी की कल्पना की जाए तो शायद ये काम असंभव सा प्रतीत होता है। हम ये नहीं कह रहे है कि पैसे ज़िंदगी का आधार होते हैं लेकिन पैसों की ज़रूरत को अनदेखा भी नहीं किया जा सकता है। हम सभी जान रहे हैं कि आज महँगाई इतनी ज़्यादा बढ़ गई है कि आज हमें अपनी बेसिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भी सोच समझकर चलना पड़ता है।

B5568E7A 9645 4C64 A368 4245A4EA9C44 

आज हमारे लिए पैसों का एक बजट शेड्यूल प्लान करके चलना बेहद ज़रूरी हो गया है।तो आइए कुछ टिप्स के ज़रिए बनाते हैं अपना ज़बरदस्त स्मार्ट मनी डीलिंग शेड्यूल जिससे कि हमारी ज़िंदगी बिना रुकावट की चलती रहे।

1. लिस्ट वर्क पर ध्यान दें

1B75EE9A 3EFA 4807 9A37 4C01694FE56A

अगर आप पैसों को एक स्मार्ट तरीक़े से ख़र्च करना चाहते हैं जिससे कि आपकी सारी ज़रूरतें भी पूरी हो जाएं और आपके पास कोई तंगी भी न हो तो आपको लिस्ट वर्क पर ध्यान देना होगा। कहने का मतलब ये है कि आपको अपनी ज़रूरतों के अनुसार चीज़ों की एक लिस्ट बनानी होगी और उनको सूझ-बूझ से ख़रीदना होगा। कुल मिलाकर आप इसे बजट बनाना भी कह सकते हैं।

2. ज़रूरतों का ख़याल रखें लेकिन फ़िज़ूल खर्ची न करें

2344DCC4 1914 4783 93B6 FA797EB4E62B

अब इस पॉइंट में हम और ज़्यादा क्या एक्सप्लेन करें। आप समझ ही गए होंगे कि हम क्या कह रहे हैं। अगर नहीं तो आसान शब्दों में आप ये कह सकते हैं कि आपको सिर्फ़ वो ही चीज़ें ख़रीदनी चाहिए जिनकी कि आपको वास्तव में आवश्यकता है। अगर आपको लग रहा है कि कोई ऐसी चीज़ हैं जिसके बिना भी आपका काम चल सकता है तो बेहतर है कि आप फ़िलहाल उस चीज़ को न ख़रीदें। हम ये नहीं कह रहे हैं कि आप तरस तरस कर कंजूसी से ज़िंदगी गुज़ारें बल्कि हम ये बताना चाहते हैं कि आपको अपनी इच्छाओं को ज़रूरतों के अनुसार ढ़ालना होगा।

3. सेविंग का नया तरीक़ा खोजें

224998C4 C188 461B B585 DDDB159D658B

वैसे तो आपको ज़्यादातर ये कोशिश करनी चाहिए कि अपने ख़र्च या अपने वेतन में से कुछ पैसा निकालकर अलग सेविंग में डाल देना चाहिए। अगर आपको लगता है कि आप घर पर रह कर एक अच्छा अमाउंट सेव कर सकते हैं और उसमें से ख़र्च की कोई गुंजाइश नहीं रखेंगे तो आपको घर पर ही सेविंग करनी चाहिए लेकिन यदि आपको लगता है कि घर पर उतनी अच्छी सेविंग नहीं हो सकती है तो फिर आपको इसके लिए बैंक का सहारा लेना चाहिए। जिस तरह आपका एक चालू खाता है ठीक उसी तरह आपको एक बचत खाता भी खुलवाना चाहिए।

4. शॉपिंग का तरीक़ा बदलें

87F65958 1B7B 4594 AF47 8BAFF2152AE6

शॉपिंग का एक समय डिसाइड करें और जिन चीज़ों को ख़रीदना है उनकी लिस्ट पहले से तैयार रखें। अगर आप चाहते हैं कि आपके पैसे बिलकुल वेल ऑर्गनाइज तरीक़े से ख़र्च हों तो आपको शॉपिंग ऐसे समय करनी चाहिए जबकि चीज़ों पर भारी छूट चल रही हो।यक़ीन मानिए ये तरीक़ा आपके पैसों को बचाने में काफ़ी मदद कर सकता है।

अगर आपको लगता है कि पैसों पर भारी छूट के लिए आपको काफ़ी इंतज़ार करना पड़ेगा तो ऐसा नहीं है क्योंकि लगभग हर त्योहार में चीज़ों पर एक भारी छूट देखने को मिलती है! डिस्काउंट पर शॉपिंग करना काफ़ी अच्छा सौदा रहेगा।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment