Sunday, November 24, 2024
hi Hindi

डैटसन कार कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी नई कार लॉन्च की

by Divyansh Raghuwanshi
306 views

डैटसन कंपनी ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपनी नई कार लॉन्च की है जिसका नाम ‘2020 रेडी-गो फेसलिफ्ट’ है। आज हम इस लेख में डैटसन कंपनी द्वारा लांच की गई नई कार ‘2020 रेडी-गो फेसलिफ्ट’ के बारे में जानेंगे। हम इसकी कीमत और फीचर्स इत्यादि के बारे में भी बात करेंगे। डैटसन कार कंपनी ने भारतीय बाजार में अचानक से नए मॉडल को लॉन्च कर चौका दिया है।

अगर हम इस डैटसन कार कंपनी द्वारा लांच किए गए बेस मॉडल की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 2.83 रुपए है, जो कि एक काफी सस्ती गाड़ी है। अगर हम टॉप मॉडल की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 4.77 लाख रुपए है। कंपनी ने एक ही मॉडल को अलग-अलग कीमत में लॉन्च किया है। इसे हम ग्राहकों को आकर्षित करने का अच्छा तरीका कहा जा सकता है।

चलिए तो हम इस कार के फीचर्स के बारे में बात करते हैं

IMG 20200529 135748डैटसन कंपनी ने अपने लॉन्च किए नए मॉडल रेडी-गो फेसलिफ्ट को चार अलग-अलग वेरीएंट में लॉन्च किया है। यह कार ओल्ड मॉडल की तरह दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई है और इसमें 3 इंजन गियर बॉक्स के विकल्प भी मिलते हैं। ओल्ड मॉडल की कार के मुकाबले में ‘2020 रेडी-गो फेसलिफ्ट’ की लुक में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तुलना में नई लांच हुई ‘2020 रेडी-गो फेसलिफ्ट’ की कीमत कुछ ज्यादा है। इस कार की नई वेरीएंट मॉडल की कीमत में लगभग 54,000 तक बढ़ोतरी हुई है। और टॉप मॉडल की कार में लगभग 40,000 तक की बढ़ोतरी हुई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार का मुकाबला भारतीय मार्केट में पहले से मौजूद अल्टो, रेनो क्विड, मारुति द्वारा लॉन्च की गई टॉप लेवल की कारों से होगा। अब देखना यह होगा कि इनमें से किस कंपनी की कार की बिक्री सर्वाधिक होगी अर्थात कस्टमर द्वारा किस कंपनी की कार को अधिक पसंद किया जाएगा।

‘पावर’

1516777596

रेडी-गो फेसलिफ्ट’ कार में ओल्ड कारों की तरह ही, इस कार में भी 0. 8 लीटर और 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन 5600 आरपीएम पर 54 बीएचपी की पावर और 4250 आरपीएम पर 72 एनएम का टाॅर्क उत्पन्न होता है। जबकि 1.0 लीटर का इंजन 5550 आरपीएम पर 67 बीएचपी की शक्ति और 4250 आरपीएम पर 91 एनएम का टाॅर्क उत्पन्न करता है।

माइलेज

IMG 20200529 135733

‘2020 रेडी-गो फेसलिफ्ट’ के 0. 8 लीटर इंजन वाली कार का माइलेज 20.71  किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं 1.0 लीटर इंजन वाली कार 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

फीचर्स

IMG 20200529 135721अगर इस कार्य के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस कार ने ओल्ड मॉडल की तुलना में काफी बेहतरीन सुविधा को मुहैया कराई है। कार में तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 8 इंच का टच डिस्पले है। इसमें जीपीएस, ब्लूटूथ, हॉटस्पॉट, वाईफाई इत्यादि सुविधा दी गई है, ड्राइवर साइड एयर बैग, रियर पार्किंग सेंसर इत्यादि सुविधा भी दी गई है।

भारत में Toyota Camry BS6 हाइब्रिड कार हुई लॉन्च

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment