Tuesday, December 24, 2024
hi Hindi

प्राकृतिक अंदाज में त्वचा की देखभाल

by Divyansh Raghuwanshi
620 views

त्वचा का अच्छा होना आवश्यक है। चेहरे को धूल मिट्टी से बचाकर रखना बहुत जरूरी है।अच्छी त्वचा के लिए मोइश्चराइजिग और क्लेजिंग आवश्यक होती है। जिनकी स्किन ऑयली होती है, उन्हें त्वचा का खास ख्याल रखना होता है। ऑयली स्किन के लिए क्लेजिग और टोनिंग दोनों जरूरी होती हैं। चेहरे की सफाई के लिए टोनर से चेहरे का प्रोटेक्शन किया जाता है। चेहरे पर लगाने के लिए मोइश्चराइजर घर पर बनाकर तैयार कर सकते हैं। नींबू, सेब, एलोवेरा, खीरा और बर्फ की मदद से चेहरे की क्लीनिंग की जा सकती है। घर की रसोई में ही बहुत सारी चीजें होती हैं जिन से चेहरे को खूबसूरत बनाया जा सकता है।

एलोवेरा जेल

IMG 20200809 115531

एलोवेरा चेहरे के लिए बहुत अच्छा होता है। एलोवेरा की पत्ती को काटकर उसके जेल को निकाल का चेहरे पर लगाना चाहिए। एलोवेरा जेल से सनबर्न और रैश ठीक हो होते हैं। एलोवेरा जेल चेहरे की स्किन को ताजगी प्रदान करता है।

दूध

IMG 20200809 115409

दूध त्वचा के लिए अच्छा होता है। चेहरे को कोमल और खूबसूरत बनाने के लिए दूध से बने फेशियल लगाने से फायदा मिलता है। स्किन की सफाई के लिए भी दूध का इस्तेमाल किया जाता है। दूध में बेसन, गुलाब जल, नींबू का रस मिलाकर लगाने से चेहरा खिल उठता है।

खीरा

IMG 20200809 115428

खीरा चेहरे की स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। खीरे के टुकड़ों को पीसकर उस का रस निकाला और छन्नी की मदद से छान लें। इस रस को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें। चेहरा एकदम साफ हो जाएगा। खीरे के साथ दही को मिलाकर लगाने से स्किन का अच्छे मोइश्चराइजर होता है।

सेब का सिरका

IMG 20200809 115444

चेहरे को साफ करने के लिए यह बहुत अच्छा होता है। एक चम्मच सेब के सिरके के रस को पानी को मिक्स करके कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद ठंडे पानी से धुले। चेहरा एकदम निखर जाएगा।

नींबू का रस

images 2020 08 09T115220.831 1

नींबू के रस में पिपरमेंट या पानी मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए। चेहरे को साफ करने के लिए नींबू के छिलकों को भी चेहरे पर रगड़ सकते हैं। इससे चेहरा खूबसूरत हो जाएगा। चेहरे के दाग धब्बों को हटाने के लिए भी नींबू का प्रयोग करते हैं। ऑयली स्किन वालों के लिए नींबू लगाना बहुत अच्छा होता है इससे ऑयल कंट्रोल रहता है। चेहरे को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए नींबू के साथ मलाई, गुलाब जल का भी उपयोग कर सकते हैं।

पपीते का रस

IMG 20200809 115459

पपीते का रस चेहरे के लिए बहुत अच्छा होता है। पपीते के रस से डैड स्कैन निकल जाती है। स्किन को आकर्षक बनाने के लिए पपीते के रस को कॉटन की मदद से चेहरे पर कुछ देर लगा कर रखें। थोड़ी देर बाद ठंडे पानी धुले चेहरा साफ और खूबसूरत हो जाएगा।

शहद

IMG 20200809 115518

शहद स्किन को ग्लोइंग बनाती है। शहद से ना केवल रिंकल के प्रोसेस को स्लो करता है बल्कि त्वचा के पीएच स्तर को भी बनाए रखता है। इससे हमारी स्किन चमकने लगती है। दूध के साथ शहद लगाकर कुछ देर रखें उसके बाद गीले कपड़े से उसे पोंछ लें। चेहरा एकदम निखर जाएगा। त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए शहद और दूध काफी अच्छे होते हैं।

 

आख़िर क्यों आती हैं त्वचा पर झुर्रियां

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment