Thursday, January 9, 2025
hi Hindi

लॉकडाउन में बाहर निकलने के लिए आरोग्य सेतु से ले सकते हैं ई-पास

by Vinay Kumar
233 views

कोरोना वायरस से बचाव के लिए बनाई गई आरोग्य सेतु एप अब एक और काम करती नजर आएगी। अब आरोग्य सेतु के माध्यम से लोग कर्फ्यू ई-पास भी ले पाएंगे। देश में लॉकडाउन के बाद से ही काम करने वाले एंव जरूरी सेवाए मुहैया कराने वाले लोग बाहर निकलते समय काफी दिक्कतो का सामना कर रहे थे लिहाजा अब वह आसानी से काम कर पाए इसके लिए आरोग्य सेतु आप में ही ई-पास का विक्लप दे दिया गया है।

काम काज में ना आए दिक्कत इसलिए जारी किए जा रहे हैं ई-पास

देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन को 19 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। ऐसे में जरूरी सेवाएं मुहैया कराने वाले लोगो को किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए ही राज्य सरकारो द्वारा कर्फ्यू पास का रास्ता निकाला गया था, इसकी मदद से जो भी व्यक्ति लॉकडाउन के नियमो से बाहर है, वह इस पास के माध्यम से काम पर जा सकता है। लेकिन पहले पास बनावाने की प्रक्रिया काफी कठिन थी जिसकी वजह से पास के पात्र कर्फ्यू पास बनवाने के लिए इधर उधर भटकते रहते थे। लेकिन अब आरोग्य सेतु में  ई-पास बनवाने के विक्लप आ गया है। एप में होने की वजह से यह प्रक्रिया न केवल सरल हो जाएगी बल्कि लोगों को यंहा वंहा भटकना नहीं पड़ेगा।

क्या है आरोग्य सेतु

आपको बता दें लगभगर 14 दिन पहले ही आरोग्य सेतु लोगों के बीच लाई गई थी। एप में एआई का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही फोन में डाउनलोड होने के बाद यह एप व्यक्ति को यह अर्ल्ट देती है कि वह कोरोना संक्रमित किसी मरीज के आस पास तो नहीं है। साथ ही आप जिस भी लोकेशन से गुजरते हैं और अगर वंहा कोरोना के मरीज बहुत ज्यादा अधिक हैं, तो आपके फोन में आपको अर्ल्ट आ जाता है। साथ ही आपको सेल्फ असेसमेंट का विक्लप भी मिलता है जिसमें कुछ सवालो के जवाब पुछे जाते हैं और इसके आधार पर तय किया जाता है कि आप कोरोना से संक्रमित हैं या नहीं। यह एप एंड्रोयड और एप्पल दोनो के लिए बनाई गई है। अब तक यह एप करीब 5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड हो चुकी है।

कैसे बनेगा ई-पास

अगर आप ई-पास बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एप स्टोर या प्ले स्टोरे से आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करना होगा, इसके बाद खुद को रजिस्टर्ड करें। रजिस्टर्ड करने के बाद आपको ई-पास का विक्लप दिख जाएगा। अब आप अपने दस्तावेज अपलोड करके ई-पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment