Wednesday, March 26, 2025
hi Hindi
Bitcoin

दुनिया की सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन

by Divyansh Raghuwanshi
414 views

दुनिया की सबसे महंगी करेंसी बिटकॉइन 31000 डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। आने वाले दिनों में इस मुद्रा की कीमत करोड़ों में होगी। कहा जा रहा है, कि बिटकॉइन की कीमत साल 2030 तक एक करोड़ पहुंच सकती हैं।

भारतीय निवेशकों का भी बिटकॉइन करेंसी मैं निवेश करने का रुख बन रहा है। क्रॉफ्टों करेंसी भुगतान पर आरबीआई ने पूर्ण प्रतिबंध हटाने के बाद भारतीय निवेशक बड़ी संख्या में इसमें निवेश की तरफ बढ़ रहे हैं। बिटकॉइन को किस प्रकार खरीदा और बेचा जा सकता है इसके बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

बिटकॉइन करेंसी को बेचना और खरीदना

बिटकॉइन को क्रिप्टो एक्सचेंज से या किसी व्यक्ति से ऑनलाइन सीधे खरीद सकते हैं। बिटकॉइन खरीदने और बेचने मैं किसी भी तरह के नियम नहीं है। भारत में तो इन्हें अपराधी कानून के दायरे में रखा गया है। बिटकॉइन का दूसरा माध्यम जोखिम भरा है इसे खरीदने और बेचने में धोखेबाजी का इस्तेमाल होता है। जब भी बिटकॉइन में निवेश करने से पहले एक्सचेंज का पंजीकृत पता देख ले।

बिटकॉइन का सफर

वर्ष 2009 में बिटकॉइन को लांच किया गया था दुनिया जब आर्थिक संकट का सामना कर चुकी थी। तभी गणितीय धारणाओं के हल के आधार पर बिटकॉइन के अतिरिक्त यूनिट्स को तैयार किया। 350 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ बिटकॉइन दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बन चुकी है।

यह एक आभासी मुद्रा है। इसका हिसाब किताब हजारों कंप्यूटरों में एक साथ सार्वजनिक नजर में रखा जाता है।हम अपनी पारंपरिक मुद्राओं का हिसाब बैंकों के सरवर में रखते हैं लेकिन इसका हिसाब कंप्यूटरों में रखा जाता है।

भारत में क्रिप्टोकरंसी के व्यापार पर कानून

भारत देश में क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का निवेश ना तो पूरी तरह से कानूनी है और ना ही इस पर किसी भी तरह का प्रतिबंध लगाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में आरबीआई के लगाए गए सभी प्रतिबंध को खारिज कर दिया था। 2019 में संसद में क्रिप्टो करेंसी रोकने के लिए बिल लाया गया।

वकीलों ने इस बिल के बारे में कहा कि इसे पास होना काफी मुश्किल है।शेयर बाजार में किसी भी शहर के दाम उस कंपनी की लाभ की स्थिति या मुनाफे पर निर्भर होते हैं। बिटकॉइन के साथ ऐसा नहीं होता है। बिटकॉइन के दामों में एकदम से उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं।

बिटकॉइन में मुनाफा

शुरुआत में बिटकॉइन में छोटे-छोटे भुगतान होते हैं। बिटकॉइन को प्रोफेशनल्स या फिलासर द्वारा उपयोग में लाया जाता है। दिसंबर 2017 में $20000 स्तर हासिल हुआ जबकि 2018 में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। मार्च 2020 में बिटकॉइन में तेजी की राह पकड़ी पिछला शीर्ष स्तर पीछे छोड़ यह 13.97 लाख रुपए प्रति यूनिट तक पहुंच चुका है। इस साल अकेले दिसंबर के महीने में इसमें 50 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है। सिर्फ एक सिक्का बिटकॉइन को खरीद लेने पर यह आने वाले दिनों में करोड़पति बना देगा। यह आभासी मुद्रा की कीमत आने वाले समय में करोड़ों तक पहुंच जाएगी।

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment