Friday, November 15, 2024
hi Hindi

Cricket Series: क्या भारत और पाकिस्तान अब खेलेंगे क्रिकेट सीरीज?

by Divyansh Raghuwanshi
892 views

इस साल भी भारत और पाकिस्तान की t20 सीरीज तीन मैचों की खेली जा सकती है। और फिर से 8 साल बाद दोनों टीमें द्विपक्षीय सीरीज में आमने-सामने हो सकते हैं।

इससे पहले ये एक-दूसरे के आमने-सामने दिसंबर 2012 में t20 सीरीज में हुए थे, इस मैच में दोनो टीम विजेता रहे।2012 मई वनडे सीरीज हुई थी, इसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी।

अगले हफ्ते इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बैठक होने जा रही है,इस t20 सीरीज को लेकर इस बैठक में बात हो सकती है। वही दूसरे देश के मंत्रालय का कहना है कि अभी इस सीरीज के विषय में कोई बातचीत नहीं हुई है और ना ही कोई निर्णय लिया गया है।

इस t20 सीरीज का निर्णय लेने के लिए अभी 30 मार्च को भारतीय विदेश मंत्री और पाकिस्तानी विदेश मंत्री की बैठक हो सकती है, और इस विषय पर दोनों देशों के बीच Cricket की द्विपक्षीय सीरीज के बारे में भी फैसला किया जा सकता है।

इस साल हो सकता है मुकाबला

लगभग 8 वर्षों बाद इस साल t20 सीरीज का मुकाबला हो सकता है। हालांकि विदेश मंत्रालय में इस सीरीज के बारे में कोई चर्चा नहीं की गई है,लेकिन दोनों देशों के बीच इस साल मुकाबला हो सकता है। कुछ विदेशी अखबारों में यह भी बताया कि पहले इस t20 सीरीज को लेकर कोई बातचीत नहीं की गई थी, लेकिन बाद में उन्होंने इस साल की t20 सीरीज मैच होने की बात हुई उस अखबार में बताई गई।

पाकिस्तान ने किया था भारत का दौरा सन् 2012-13 मे

India versis Pakistan

India versis Pakistan

सन 2012 और 13 में यह मैच इंडिया में हुआ था, पाकिस्तानी टीम इस t20 सीरीज को खेलने के लिए इंडिया आई थी। लेकिन आप मैच होगा तो इंडियन टीम को पाकिस्तान जाना पड़ेगा।

कुछ और टी-20 सीरीज होंगी वर्ल्ड कप से पहले

इस साल वर्ल्ड कप से पहले कुछ और t20 सीरीज हो सकती हैं। भारत के कप्तान विराट कोहली ने कुछ और t20 सीरीज खेले जाने की बात कही है। विराट ने कहा है कि बोर्ड इस साल वर्ल्ड कप से पहले कुछ और टी-20 सीरीज आयोजित करने की तैयारी कर रहा है।

सीरीज से किया इनकार PCB के चेयरमैन ने

पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी नहीं ने कहा है, कि इस सीरीज को लेकर अभी तक मुझसे कोई चर्चा नहीं की गई है।इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि t20 सीरीज को लेकर ऐसी कोई विशेष बात नहीं हुई है और उन्होंने बताया भारतीय बोर्ड (BCCI) ने भी इस सीरीज को लेकर उन्हें कोई सूचना नहीं दी।

क्रिकेट टीम इंडिया के एक के बाद एक टूर्नामेंट

अभी टीम इंडिया कि एक के बाद एक मैच होने जा रहे हैं। अभी आईपीएल का 14वा सीजन खेला जाना है,जो की 9अप्रैल से शुरू होगा और 30 मई तक खत्म होगा।इसके तुरंत बाद  इंडियन टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 18 से 22 जून के बीच होगा।

दोनों देशों के बीच खेल संबंध बहाल हुए

Sports relations restored between the two countries

Sports relations restored between the two countries

बहुत समय से भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच में कोई खेल संबंध नहीं हो रहा है, लेकिन आप t20 मैच 8 साल बाद खेले जाने की आशंका जताई जा रही है।

 

100 करोड़ लोगों के वर्ल्ड कप देखने की उम्मीद!

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment