हमारे देश और दुनियाभर में बीते समय से क्रेडिट कार्ड काफी चलन में हैं। लेकिन ज्यादतर लोग इससे जुड़े हुए फायदे और नुकसान नहीं जानते जिसकी वजह से वह काफी नुकसान करा बैठते हैं। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं या भविष्य में इस्तेमाल करेंगे तो यह जानकारियां आपके पास होनी बेहद जरूरी हैं।
इस जुड़े सवाल तो काफी है जैसे, की क्रेडिट कार्ड होता क्या है, इसका इस्तेंमाल कैसे किया जाता है, क्या इसका कुछ फायदा है भी या नहीं, इस पर बैंक कितना इंटरेस्ट चार्ज करता है, क्या हमे हर छोटे बड़ी खरीद के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं।
क्या है क्रेडिट कार्ड
पहले हम जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड क्या होता है, क्रेडिट कार्ड जिसे हम प्लास्टिक मनी भी कहते हैं। यह कार्ड आपको बैंक द्वारा ही दिया जाता है। दरअसल बैंक के माध्यम से प्राप्त किया गया यह कार्ड आपके बैंक के लेन देन को देख कर दिया जाता है। यह आपको आपकी सैलरी, एफडी, सेविंग अकाउंट, या आपके क्रेडिट स्कोर को देख कर दिया जाता है। इस कार्ड में बैंक आपको इस्तेमाल करने के लिए एक सीमित रकम देता है जिसका इस्तेमाल आप कभी भी कर सकते हैं। इसमें दी जाने वाली रकम 10000 से लाखों तक भी होती है। क्रेडिट कार्ड एक लोन की तरह ही है, आप इस कार्ड से जितना पैसा खर्च करते हैं वह आपको 30-52 दिन के भीतर चुकाना पडता है।
भरना पड़ेगा ब्याज
बैंकों से मिलने वाले क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप शापिंग, रेस्टोरेंट या किसी डिजिटल वॉलेट में मनी लोड करने के लिए भी कर सकते हैं। जैसे ही आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं उस दिन से अगले 30 दिन में आपको खर्च की गई रकम को बैंक को चुकाना होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते आपको खर्च की गई रकम का ब्याज भी भरना पडता है।
ऐसे उठाएं लाभ
क्रेडिट कार्ड का अगर आप इस्तेमाल करते है्ं तो बहुत सोच समझ कर करें। आप ऐसा कर सकते हैं कि आप अपने महीने भर का सारा खर्च इससे करें ताकि आप इस बात का हिसाब लगा सके की आपके महीने में कितना पैसा कहां खर्च होता है, और आपको किन खर्चो में कमी करनी चाहिए। इसके विपरित अगर आप बिना सोचे समझे बेफिजूल खर्च करते हैं तो इसके आपको भारी परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं
यह गलती न करें
बिना सोचे समझे आप इस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप पर बैंक की देन दारी बड़ती जाती है, जिसकी वजह से आपका मंथली बजट डगमगा सकता है, साथ ही आप इसके भारी ब्याज में भी फंस सकते हैं। अगर किसी महीने आप क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नही कर पाते तो आप इसका मीनिमम ड्यू भर सकते हैं, जिसे आप लेट फीस और भारी इंटरेस्ट से बच जाएंगे, हालांकि यह पैसा भरने के बाद भी आपका बकाया कम नहीं होगा बस आप को लेट फीस और भारी इंटरेस्ट और बैंक से आने वाले काल्स से राहत मिल जाएगी।
क्रेडिट कार्ड के फायदे
अगर आप कोई बड़ा खर्च करते हैं, या कोई शापिंग करते हैं तो आपको इसे भरने के लिए किस्तों का भी आसान विकल्प मिलता है। साथ ही खर्च की गई रकम पर आपको को कुछ रिवार्ड प्वाइंटस् भी मिलते हैं, जिनसे आप मूवी टिकट, शॉपिंग वाउचर या कैश बैक भी ले सकते हैं।
कार्ड लेने से पहले यह जरूर जांच ले
- क्रेडिटकार्ड लेने से पहले यह जरूर जांच लें कि उस पर कोई सालाना फीस न हो
- अगर आप लापरवाह हैं तो कार्ड प्रोटक्शन प्लान जरूर लें, ताकि किसी धोखा धड़ी की घटना में आपको नुकसान न हो
- कार्डपर एक्सट्रा फीचर्स जरूर हो, जैसे बैलेंस ट्रासंफर आदि
- पर स्वाइप पर कितना चार्ज कटता हो यह भी पता करें
- किसी भी सूरत में अपना कार्ड किसी को न दे
- किस्तों का विकल्प जरूर हो मौजूद