Saturday, December 28, 2024
hi Hindi

कोरोना वायरस के मिथ और सच्चाई जानकर ही कर पाएंगे अपना बचाव

by Vinay Kumar
644 views

चीन से आई भयंकर बीमारी कोरोना वायरस आज पूरी दनिया के लिए जंहा चिंता का विषय बन गई है। वंही इसे लेकर बहुत सी अफवाहें भी फैल रही है, कुछ लोग इमे आम फ्लू की तरह देख रहे हैं तो कुछ लोग इसके लक्षणो को लेकर अलग अलग बाते कर रहे हैं। ऐसे में आज हम कोरोना वायरस से जुड़ी शंकाए और सच दोनो ही आपके सामने उजागर करेंगे, जिससे आप इस बीमारी के लक्षणों को पहचान सकें और अपने आप को इससे बचे सकें।

हैंड वाश करना है सही

लोगों के बीच सबसे पहला भ्रम इस बात को लेकर फैल रहा है कि हैंड सैनिटाइजर से यह वायरस खत्म नहीं होता। आपके शरीर में अगर कोई भी वायरस प्रवेश करता है तो इसका सीधा सा कारण हैं आपके हाथ ऐसे में आप अपने हाथों को साबुन या हैंडवाश से जरूर धोएं, आप कुछ भी काम कर रहें हो बार अपने हाथों को जरूर धोंए। अगर ऐसा कर पानं सभव नहीं है तो आप हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें। माना जा रह है कि इस वायरस की सरंचना ऐसी है जिसे एल्कोहल से खत्म किया जा सकता है। तो आप भी एक ऐसा सेनिटाइजर लें जिसमे 60 फीसदी से ज्यादा एल्कोहल हो और उससे अपने हाथों को साफ करते रहें।

आम फ्लू से है खतरनाक

कुछ लोग कोरोना वायरस को आम फ्लू की तरह ही देख रहे हैं लेकिन यह आम फ्लू से काफी अलग और खतरनाक है। यह वायरस आम फ्लू के मुकाबले बहुत तेजी से फैलता है। कोरोना वायरस इसलिए ज्यादा खतरनाक है क्योंकि यह बिलकुल नई बीमारी है तो न हमारे शरीर में इससे लड़़ने की ताकत है और न ही इसकी अभी वैक्सीन बनाई गई है। इसलिए इस बीमारी से बच कर रहना ही एक मात्र विक्लप बचा है।

फेस मास्क से नहीं होगा बचाव

अगर आप ऐसा सोच रहे है कि फेस मास्क लगाने से इस बीमारी से खुद को बचा पाएंगे तो यह आपकी गलतफहमी है। फेस मास्क के जरिए इसे रोकना इसलिए मुश्किल है क्योंकि यह मास्क छोट कंणों को फिल्टर नहीं कर सकता। आपको बता दें कि यह वायरस आपकी आखों के जरिए भी शरीर में प्रवेश कर सकता है। ऐसे में मास्क केवल उन्ही लोगों के काम आ सकता है जिन्हे खासी या जुखाम जैसी बीमारी संक्रमित हो। अगर किसी व्यक्ति को यह दोनो बीमारी हो तो इन लोगों के भीतर कोरोना वायरस पहुंचने की अधिक चान्सेस है।

सभी हो सकते हैं संक्रमित

आज भारतीय बाजार में यह अफवाह भी बहुत तेजी से फैल रही है कि यह बीमारी केवल बुजुर्ग लोगों को ही अपनी चपेट में लेती है। जबकि यह बात सरासर गलत है। हालांकि यह बात जरूर है कि यह बीमारी बुजुर्ग लोगों को अपनी चपेट में जल्दी ले लेती है। लेकिन इससे युवा भी संक्रमित हो सकते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment