कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में होने वाले बड़े-बड़े स्पोर्ट्स को रद्द करना पड़ा है जैसे क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कबड्डी, हॉकी, बॉक्सिंग, फुटबॉल इत्यादि। इस वायरस के कारण स्पोर्ट्स बहुत अधिक घाटे का सामना करना पड़ा है। इस वायरस का असर केवल स्पोर्ट्स पर ही नहीं पड़ा बल्कि मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, ट्रैवल एजेंसी, एजुकेशन प्रणाली, व्यापार कार्यक्रम इत्यादि पर भी पड़ा है।
जैसा कि आप सब जानते हैं, कि स्पोर्ट्स के सारे इवेंट्स पहले से ही तय हो जाते हैं और तय किए गए समय पर ही इन टूर्नामेंट को आयोजित कराया जाता है। लेकिन पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कारण फैली इस महामारी के कारण खेल से संबंधित सारे कार्यक्रम को या तो आगे टाल दिया गया है या फिर इन को रद्द कर दिया गया है। इस कारण से स्पोर्ट्स से संबंधित सभी लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ा है। प्रतियोगिताओं को आगे टाल देने या रद्द कर देने से खिलाड़ियों की तैयारी पर एक बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है। जिस खेल को रद्द किया गया है, उस खेल को चाहने वाले लोगों को भी बहुत बुरा लगा है।
आज हम इस लेख में आपको कोरोनावायरस के कारण विभिन्न खेलों पर पढ़ने वाले प्रभाव को बताएंगे।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर मुकाबले को स्थगित कर दिया गया
दुनिया भर में फैली इस घातक बीमारी के कारण पूरी दुनिया में प्रचलित फीफा वर्ल्ड कप 2020 के क्वालीफायर मुकाबले को स्थगित कर दिया गया है। इस सूचना से क्रिकेट के चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है।
दिल्ली में होने वाला शूटिंग विश्वकप इस वायरस के कारण टाल दिया गया
15 मार्च (2020) से राइफल, पिस्टल, शॉट गन शूटिंग विश्वकप को दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शुरू किया जाना था। लेकिन इस घातक बीमारी के कारण इस प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया। ISSF ( इंटरनेशनल शूटिंग स्पोट्र्स फेडरेशन) ने निर्णय लिया है, कि इस प्रतियोगिता को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
आयोजित होने वाले ओलंपिक टेस्ट इवेंट को किया स्थगित
ISSF (इंटरनेशनल शूटिंग स्पोट्र्स फेडरेशन) ने टोक्यो (जापान) में होने वाले वाले 16 अप्रैल 2020 से ओलंपिक टेस्ट इवेंट को रद्द कर दिया है। इससे ओलंपिक देखने के लिए करोड़ों लोग इंतजार करने वाले को ठेस पहुंची है।
इंडियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट पर कोरोना का कहर
BWF (वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन) ने BAI (बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के इंडियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए इस भयानक कोरोना वायरस के कारण खाली स्टेडियम में कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है, कि स्टेडियम में अधिक लोगों को बुलाने पर खतरा उत्पन्न हो सकता है इसलिए केवल खिलाड़ियों कोई स्टेडियम में उपस्थित रखा जाए। इस टूर्नामेंट को फेडरेशन रद्द भी कर सकती है।
क्रिकेट में होने वाले कई मैचों को रद्द किया
कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में प्रचलित गेम क्रिकेट को भी ठेस पहुंची है। क्रिकेट में होने वाले कई वर्ल्ड टूर्नामेंट मैचों को रद्द किया है। इससे क्रिकेट के दर्शकों के लिए काफी बुरा लग रहा है। क्रिकेट में आईपीएल को भी कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है।
इस प्रकार से इन सभी स्पोर्ट्स को कोरोना वायरस के कारण ठेस पहुंची है। स्पोर्ट्स के अलावा और भी कई स्पोर्ट्स है जिनको अभी इस वायरस के कहर को झेलना पड़ा है।