Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

Coronavirus महामारी में एक गांव ऐसा भी…

by Divyansh Raghuwanshi
273 views

पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है हॉस्पिटल में बेड उपलब्ध नहीं है। ऑक्सीजन की वजह से लोग बहुत परेशान हो रहे हैं तथा खर्च भी बहुत अधिक आ रहा है लेकिन Corona virus से बचते इस संक्रमण में एक बात और सामने आई है, जो बहुत खास है मध्य प्रदेश के आगर मालवा में आम लोगों की जागरूकता के चलते पूरे गांव में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं हुआ है। आइए जानते हैं इस गांव में लोग किस तरह से अपनी जागरूकता का परिचय दे रहे हैं ।

एमपी में एक गांव ऐसा भी जहां अभी तक नहीं पहुंचा Coronavirus7F78C174 B56F 4AF5 838A 93D2406911E9

ग्रामीणों ने बनाया अपना घरेलू तरीका तथा बच्चों से लेकर बड़ों ने दिया जागरूकता का परिचय। सभी दुनिया भर में प्रत्येक जगह पर लॉकडाउन लगा है तथा भारत में मार्च 2020 में लगा। 

आम लोगों ने की उत्तम व्यवस्था तथा बड़ों से लेकर बच्चे तक कोरोना को लेकर जागरूक-

आगर मालवा के लोगों की जागरूकता का परिणाम है कि वहां अभी तक कोरोना नहीं पहुंचा है। वहां के लोगों ने दृढ़ संकल्प और अपनी इच्छाशक्ति को प्रकट किया है तथा सभी ग्रामीणों ने मिलकर अपना गांव सुरक्षित रखा।

प्रमुख व्यवस्थाएं-

Corona virus: ग्रामीणों ने मिलकर गांव को सुरक्षित रखा जैसा कि बताया जा रहा है। सभी अपनी दुकानों के बाहर सैनिटाइज करे तथा यदि कोई बाहर से आ रहा है तो उसे पहले उसकी जांच करें फिर अंदर आने  दिया गया अर्थात घर पर रहें और सुरक्षित रहें। उस गांव की सभी महिलाओं ने अपने घर के बाहर बाल्टी तथा साबुन रख दिए। अगर परिवार को कोई भी व्यक्ति गांव में आता है जैसे वह खेती किसानी करके घर के अंदर आता है, तो वह पहले साबुन से हाथ धो कर ही आता है।

गांव के अंदर की व्यवस्थाएं-

arrangements

The arrangements

गांव की अंदर की व्यवस्था को देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है। गांव के युवाओं ने मिलकर एक टीम बनाई है, जो भी गांव में प्रवेश कर रहा है गांव का ही क्यों ना हो पहले उसकी जांच पड़ताल की जाती है। पहले देखा जाता है कि व्यक्ति कहां से आया है व्यक्ति की तबीयत कैसी है किस से मिलकर आ रहा है फिर ही उसका गांव में प्रवेश होता है।

गांव के बाहर  

कोई बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश न कर पाए इसके लिए बैरी गेट लगवा दिए हैं जहां युवा वर्ग ड्यूटी करते हैं। गांव में भी दो-दो युवा 4 घंटे की ड्यूटी करते हैं।

सी ओ डी  का कहना है- 

ग्रामीणों की यह पहल वाकई में काबिले तारीफ है। यहां बड़ों से लेकर बच्चे भी जागरूकता का बहुत अच्छी तरीके से परिचय दे रहे हैं। यदि हमें इस बीमारी से बचना है, तो हम सब को अपने स्तर पर सावधानी बरतनी होगी अर्थात घर पर रहें सुरक्षित रहें। समय-समय पर हाथ सेनेटाइज करते रहें तथा मास्क लगा कर रखे। यदि आवश्यक कार्य है अति आवश्यक कार्य है तभी आप घर से बाहर निकले।

खाने में 4 बदलाव लाएं, कोरोना से बचने के लिए इम्यूनिटी बढ़ाएं

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment