कोरोना वायरस के चलते भारत में 21 दिनो के लॉकडाउन के केवल 15 दिन ही बाकी रह गए हैं। लेकिन इस लॉकाडाउन में कोरोना के मामले थमते दिखाई नहीं दे रहे हैं। अब तक कोरोना को लेकर भारत में करीब 1300 से ज्यादा मामले सामने आ गए है जिनमें से 32 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, वंही इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 102 हो गई है। लेकिन पिछले 24 घंटे में कोरोना से जुड़े करीब 227 मामले सामने आए हैं। अब देश की सरकार थोड़ी परेशान हो रही है क्योंकि अगर इसी तरह वायरस से जुड़े केस बढ़ते रहे तो स्वास्थ्य सुविधाएं कम पड़ने लगेंगी।
राजधानी में हुई बड़ी घटना
ऐसे में दिल्ली के निजामुद्दीन से एक मामला सामने और आया है जिसने पूरे देश को हैरानी में डाल दिया। निजामुद्दीन के पास एक सुननी मुस्लिम सभा की गई है जिसमे 1400 से ज्यादा लोग एक ही छत के नीचे धर्म के प्रचार को लेकर एकत्रित हुए थे। अब इनमें से कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वंही सभा में मौजूद लोगों में से 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि बाकि लोगों के टेस्ट रिज्लट आने बाकी हैं।
देश की राजधानी में पिछले सप्ताह जंहा मामले कम दिखाई दे रहे थे वंही अचानक इसमें एक अलग ही तेजी आई है, बीते कुछ समय में ही यह मामले 39 से बढ़कर 97 पर पहुंच गए हैं।
मजदूरों का पलायन
देश में लॉकडाउन करते ही देश के अलग अलग राज्यो में दिहाड़ी मजदूर अपने गांवो की तरफ पलायन करते हुए दिखाई दिए, इस पलायन से कई बसअड्डो पर भारी भीड़ जमा हो गई। अब देश में एक खतरा और बढ़ता जा रहा है कि अगर इनमें से किसी भी व्यक्ति को कोरोना हुआ तो भारत में कोरोना वायरस के कितने मामले सामने आएंगे यह अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। देश की सभी राज्य सरकारों के आश्वासन के बावजूद भी लोग पलायन करने से रूक नही रहे हैं, जबकि अलग अलग संस्थान समेत कुछ परिवार सड़को पर जा जा कर खाना पीनी बांट रहे है।
पीएम-केयर्स फंड
हाल ही में देश के ताजा हालातों को गंभीरता से लेते हुए देश की वित्त मंत्री ने इस आपदा से निपटने के लिए खजाना खोल दिया है और कोरोना से लड़ने के लिए 1.70 हजार करोड़ के बजट का ऐलान किया है। वंही देश के प्रधानमंत्री ने ऐसी ही आपदाओं से लड़ने के लिए पीएम राहत कोष का गठन किया है। जिसमे कोई भी व्यक्ति अपने अनुसार जितना पैसा दान में देना चाहे वह दे सकता है। आपको बता दें कि इस राहत कोष में आए धन का इस्तेमाल भविष्य में भी आपदा के सामने किया जाएगा।
लॉकडाउन की नहीं बढ़ेगी तारीख
कोरोना को लेकर अब तक यह कयास लगाए जा रहे थे कि लॉकाडाउन की दिन बढ़ाए जा सकते हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने इस खबर को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि अभी सरकार का ऐसी कोई योजना नहीं है। यानी यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक ही जारी रहेगा और हो सकता है इसके बाद भारतीय लोग अपने सामान्य जीवन की तरफ लौट जाएं।