Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

कोरोना का झूठ, सच, बचाव और घर बैठें जांच के तरीकें जानें

by Vinay Kumar
141 views

कोरोना वायरस आज पूरी दुनिया के लिए सिर दर्द बन गया हैं, जंहा देखो वंहा डर का माहौल है। अब तक के ताजा हालातों को देखते हुए कई राज्यो में लॉक्डाउन कर दिया गया है, लेकिन बावजूद इन सब के कुछ लोग इसे बहुत हल्के में ले रहे हैं। इन्ही सब के बीच कोरोना वायरस को लेकर कुछ बहुत से झूठ और अफवाहें भी बाजार में चल रही है। आज हम आपको अपने इस लेख के जरिए इस भयंकर बीमारी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देंगे, जिससे आप इस वायरस से भी बचे रहेंगे , साथ ही घर बैठे ही यह जान पाएंगे के कि आपको कोरोना तो नहीं है।

कोरोना से जुड़ा अफवाह

  1. कोरोना वायरस को लेकर यह झूठ बाजार में फैल रहा है कि यह केवल बच्चो और बुजुर्गों को ही होता है। जबकि यह बीमारी किसी को भी हो सकती है।
  2. दूसरी अफवाह कोरोना वायरस शराब पीने से ठीक हो सकता है। सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश में ऐसे हैंड सैनेटाइजर का उपयोगा करने के लिए कहा गया है जिसमें एल्कोहल की मात्रा 60 प्रतिशत हो ताकि हाथ आसानी से साफ किए जा सकें। वंही बता दे शराब में एल्कोहल की मात्रा इतनी नहीं होती और अगर इसका सेवन अत्याधिक किया गया तो इसका असर लीवर पर भी पड़ेगा। शराब पीने से इम्यूनिटी भी कमजोर होगी।
  3. तीसरी अफवाह नाक बहना भी कोरोना का लक्षण है। आपको बतां दे किसी भी कोरोना के व्यक्ति को सबसे पहले बुखार होगा, फिर सूखी खासी होगी अगर आपको इस तरह की कोई शिकायत है तो तुरंत जांच करवा लें। साथ ही अगर खासी या जुखाम जैसी समस्या है तो मास्क जरूर लगाएं।
  4. चौथी अफवाह चीनी प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने से भी फैलेगा कोरोना, ऐसा अभी तक कोई मामला नहीं आया है, क्योंकि अगर कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज किसी चीज पर छींक दे या खास दें तो उस चीज पर वायरस एक लंबे समय तक रह सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि चीनी प्रोडक्ट्स से वायरस होगा।
  5. पांचवी अफवाह गर्मी के भीतर यह वायरस खुद खत्म हो जाएगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि गर्मियों में यह वायरस खत्म हो जाएगा, लेकिन अब तक के हालात को देख कर ऐसा लगता नहीं है।

CORONA से बचाव

इस बीमारी से बचने का सबसे आसान उपाय यही है कि आप अपने घर में ही रहें, किसी आपातकालीन स्थिति में ही घर से निकलें। इसके अलावा अगर तबियत ठीक न हो तो परहेज जरूर करें डॉक्टर को दिखाएं, समय समय पर हाथ धोए। खासी जुखाम के दौरान मास्क या रुमाल का इस्तेमाल करें। बाहर का खाना पीना भी न खाएं।

कोरोना है या नही घर पर बैठें जांच करें।

अगर किसी भी व्यक्ति को अपनी तबियत खराब होने की वजह कोरोना लग रही है तो वह घर बैठे ही इसकी कर सकते हैं। आप दो तरह से जांच कर सकते हैं। पहला आप अपनी सांस को रोक कर रखें, ध्यान रहे इससे पहले लंबी सांस भर ले फिर ही सांस रोके, स्टोप वॉच लगाकर रखें और कम से कम 1 मिनट तक रोकने का प्रयास करें। अगर आप बहुत जल्दी सांस छोड़ देते हैं तो ऐसा हो सकता  है कि आपको भी कोरोना हो, माना जाता है कि कोरोना का मरीज 20 सैकेंड से अधिक सांस रोक ही नहीं सकता। इसके अलावा दूसरा तरीका है एक मिनट में जल्दी जल्दी कम से कम 100 सांस लें, अगर ऐसा हो गया तो आपको कोरोना नहीं है

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment