Thursday, November 21, 2024
hi Hindi
एक्सपर्ट ओमिक्रोन पर - Expert Views on Corona Omicron

Corona Omicron के लक्षण क्यों है डेल्टा से अलग। कैसे करें बचाव जानिए

by Vinay Kumar
541 views

सर्दी का पारा बढ़ते ही देश दुनिया में एक बार फिर कोरोना का कहर बरसना शुरू हो गया है। Corona Omicron वेरिएंट ने अब तक बहुत से लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है और साथ ही यह पिछले कई वेरिएंट से खतरनाक भी बताया जा रहा है। आइए विस्तार से समझते  हैं कोरोना ओमिक्रोन के प्रसार की गंभीरता, लक्षणों और इससे बचाव के उपाय के बारे में। 

मानव काल में शायद ही इससे बुरा वक्त कभी दुनिया के लिए आया होगा, जो अब चल रहा है। जिस वक्त लोगों को यह लगने लगता है कि कोरोना खत्म हो गया है। इसी वक्त कोरोना अपने नए रूप और जटिलताओं के साथ जन्म लेता है। कुछ समय पहले ही कोरोना का नया वेरिएंट साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में देखा गया था। अपने पहले कुछ शुरुआती मामलों से लेकर अब तक यह दुनिया के आधे से ज्यादा देशों में पैर पसार चुका है। ज्ञात हो कि कोरोना की दूसरी लहर भी कुछ हल्के फुल्के मामलों से ही शुरू हुई थी और कोरोना के पिछले वेरिएंट यानी डेल्टा ने दुनियाभर में लाखों लोगों को मौत की नींद सुला दिया था।

वहीं अब अगर बात करें कोरोना के नए वेरिएंट की तो इसे  ओमिक्रोन नाम दिया गया है। कोरोना का यह वेरिएंट दूसरे कई वेरिएंट से अधिक खतरनाक और तेजी से फैलने वाला तो बताया जा ही रहा है। साथ ही कोरोना ओमिक्रोन के लक्षण भी पुराने लक्षणों से बिल्कुल अलग हैं। ऐसे में अगर इस वायरस से बचना है और पीड़ित लोगों को ठीक होना है तो ओमिक्रोन के लक्षण समेत इससे जुड़ी कई बातें जाननी होंगी। इसलिए आज हम आपके सामने यह लेख लाएं हैं। अगर आप भी Corona Omicron से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख पर अंत तक बने रहें। 

कैसे है ओमिक्रोन दूसरे वेरिएंट से अलग – How Corona Omicron Variant is Different

कैसे है ओमिक्रोन दूसरे वेरिएंट से अलग - How Corona Omicron Variant is Different

कोरोना का वायरस एक ऐसा वायरस है जो हमारे रेस्पिरेटरी सिस्टम को प्रभावित करने का काम करता है। इसकी वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत पैदा हो जाती है। आसान भाषा में समझे तो यह वायरस हमारे फेफड़ों में दाखिल होकर बढ़ने लगता है। इसके बाद यह एल्वियोली या छोटी वायु को पूरी तरह प्रतिबंधित करने लगता है। इसकी वजह से टिशूज डैमेज हो जाते हैं और वायु के आने जाने का मार्ग बहुत पतला हो जाता है। जिसके कारण रेड ब्लड सेल्स का भी रास्ता रूकने लगता है और सांस लेने में भी दिक्कत पैदा हो जाती है। 

पर ओमिक्रोन में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है। जानकारों की मानें तो यह वेरिएंट फेफड़ों में न बढ़कर गले में ही बढ़ता जा रहा है। ऐसा क्यों हो रहा है इसे लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं। साथ ही लोग जानना चाहते हैं कि क्या Corona Omicron पिछले वेरिएंट डेल्टा से अधिक खतरनाक है। आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब के बारे में। 

एक्सपर्ट ओमिक्रोन पर – Expert Views on Corona Omicron

एक्सपर्ट ओमिक्रोन पर - Expert Views on Corona Omicron

कोरोना के पिछले सभी वेरिएंट में कुछ समानताए देखने को मिली थी। जिसमें से एक थी कि कोरोना के सभी वेरिएंट्स फेफड़ों को प्रभावित करते थे। जिसकी वजह से सांस लेने में दिक्कत होने लगती थी। लेकिन अब ओमिक्रोन में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है। बल्कि कोरोना का यह वेरिएंट लोगों के गले को प्रभावित कर रहा है और वहीं फैलता जा रहा है। जिसकी वजह से सांस लेने में तो दिक्कत नहीं हो रही है। 

इस पर विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी वायरस का इस तरह अलग लक्षण प्रदर्शित करना बेहद आम है। वायरस अक्सर खुद को बचाने और बनाए रखने के लिए यह करता ही है। इसलिए ही ओमिक्रोन में भी कोरोना के पिछले वेरिएंट जैसे लक्षण देखने को नहीं मिल रहे हैं। दुनियाभर में जितने भी कोरोना ओमिक्रोन के मामले देखने को मिले हैं। इन सभी में यही पाया गया है कि यह वायरस फेफड़ों में नहीं बल्कि गले में फैलता है। 

कितना खतरनाक है कोरोना ओमिक्रोन वेरिएंट – Is Corona Omicron Dangerous

कोरोना वायरस अब तक कई बार अपने रूप बदलकर विशेषज्ञों और आम जनता को परेशान कर चुका है। वहीं कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट पूरी तरह अलग है और इसलिए अभी विशेषज्ञ भी इस पर जांच कर रहे हैं। वैज्ञानिक समझने की कोशिश कर रहे हैं कि यह वायरस कितना गंभीर है और क्या वैक्सीन से बच निकलने में कामयाब हो सकता है। हालांकि शुरुआती मामलों से जानकारों ने एक राहत की खबर तो दी है।

 वह यह है कि कोरोना ओमिक्रोन भले ही नया हो लेकिन यह डेल्टा वेरिएंट जितना खतरनाक बिल्कुल नहीं है। दरअसल इसके पीछे का कारण है कि यह गले में ही बढ़ रहा है, फेफड़ों को प्रभावित नहीं कर रहा है। जिसकी वजह से निमोनिया होने के और अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत नहीं आएगी। साथ ही माना जा रहा है कि कोरोना के इस नए वेरिएंट से जान जाने का जोखिम बेहद कम है। 

बैम्बू राइस के हैरान कर देने वाले फायदे। Bamboo Rice Ke Fayde

हालांकि कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर विशेषज्ञों ने जिस बात पर चिंता जताई है वह है। इसके फैलने की क्षमता. विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही यह वेरिएंट उतना ज्यादा प्रभाव न रखता हो, लेकिन इसके फैलने की दर पिछले कई वेरिएंट से 7 गुना ज्यादा है। यानी मतलब सीधा है कि यह वायरस अधिक लोगों को प्रभावित कर सकता है। वहीं भारत जैसे देश में अगर यह 25 प्रतिशत लोगों को भी अपनी चपेट में ले लेता है तो हालत बेहद दयनीय हो सकती है। इससे स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह धराशायी हो सकती हैं। 

ओमिक्रोन वेरिएंट के लक्षण – Corona Omicron Symptoms

ओमिक्रोन वेरिएंट के लक्षण - Corona Omicron Symptoms

कोरोना ओमिक्रोन पूरी तरह मरीज को चौका रहा है। क्योंकि इसमें पहले जैसे कोई लक्षण मौजूद नहीं है। पहले कोरोना के लक्षण टेस्ट या स्मैल ना आना, सांस लेने में दिक्कत होना, बुखार होना थे। लेकिन अब यह लक्षण कोरोना ओमिक्रोन में देखने को नहीं मिल रहे हैं। बल्कि इस बार जो लोग पीड़ित हैं उन्हें गले के साथ साथ शरीर में दर्द, कमजोरी आदि महसूस हो रही है। ऐसे में अगर आपको इस बीच ऐसे कोई लक्षण दिखाई दे तो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें और अपना कोविड टेस्ट कराएं। 

कोरोना ओमिक्रोन से बचाव के उपाय – Prevention tips From Corona Omicron

अगर आपको कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से बचना है तो इसका सीधा सा उपाय है कि सरकार द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करें, साफ सफाई रखें, हाथ धोते रहे, मास्क पहने, और किसी भी सामाजिक जगह पर जाने से बचें। केवल जरूरी हो तभी बाहर निकले। इसके अलावा अपनी डाइट में कुछ रिच एंटीऑक्सीडेंट, और पोषक तत्वों की सामग्री को शामिल करें। 

निष्कर्ष

दोस्तों हमने अपने इस लेख में आपको बता दिया है कि Corona Omicron वेरिएंट से बचने के लिए क्या करें। साथ ही कोरोना ओमिक्रोन के शुरूआती लक्षण क्या हो सकते हैं। यह भी आपने जान लिया है। अब अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। 

6 Successful DIGITAL MARKETING CAMPAIGNS to inspire you

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment