कोरोनावायरस के समय देश की कई कंपनियां बंद हुई है और आमदनी पर प्रभाव पढ़ ही है। कई कंपनियां ऐसी हैं, जो पूरी तरह से बंद हो चुकी है और ऐसे में कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं। इसके बाद भी कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्हें कोरोना काल में फायदा भी हुआ है। ऐसे 5 कंपनियां हैं जिनका मार्केट कैप 25 मार्च से 30 जून तक 25000 करोड़ से अधिक तक बढ़ चुका है। केवल ऐसा ही नहीं है, कि फार्मास्यूटिकल कंपनियों इस लिस्ट में है लेकिन इसके अलावा भी टेलीकॉम, डायवर्स बिजनेस, बैंकिंग ,ऑटोमोबाइल जैसी कंपनियां भी है बहुत फायदा हुआ है। चलिए जानते हैं इन कंपनियों के बारे में-
रिलायंस इंडस्ट्रीज
कंपनी की सबसे खास बात यह है, कि उसने अपनी जिओ की कुछ हिस्सेदारी बेची है जिसकी वजह से कंपनी को 1.18 लाख करोड़ों रुपए का फायदा हुआ है। कंपनी के सीएमडी मुकेश अंबानी है और इसमें 3,94,374 करोड़ों रुपए अपने मार्केट कैप में बढ़ाएं है। आमतौर पर रिलायंस टेलीकॉम, रिटेल और पेट्रो इंडस्ट्री में काम करती है और इसका मुख्यालय मुंबई में है। कई टेक्सटाइल और पेट्रोलियम कंपनियां ऐसे समय में नुकसान में है। जिओ में फेसबुक जैसी कंपनियों में कैसे लगाएं और यह 12 लाख करोड़ से ज्यादा मार्केट कैप की कंपनी बन चुकी है और ऐसी पहली भारतीय कंपनी है।
सन फार्मा
सन फार्मा फार्मास्यूटिकल कंपनी है। इसका मुख्यालय मुंबई में है। कंपनी के एमडी दिलीप संघवी है और कंपनी ने 30206 करोड़ों रुपए मार्केट कैप में बढ़ाएं है। सन फार्मा का पूरी दुनिया भर में कारोबार है लेकिन इसका मुख्य कारोबार अमेरिका और भारत में है। कंपनी अपने बिजनेस में निवेश कर रही है और बीते वित्त वर्ष में इसे 35% से ज्यादा फायदा हुआ है।
महिंद्रा
महिंद्रा ऑटोमोबाइल कंपनी है और इसका मुख्यालय मुंबई में है। महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा है और कंपनी में 28960 करोड़ों रुपए मार्केट कैप में बढ़ाएं है। कंपनी ने इस वर्ष जून के महीने में पिछले वर्ष से भी ज्यादा ट्रैक्टर की बिक्री की। महिंद्रा दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों में शुमार है। कंपनी में ग्रामीण इलाकों में रिकवरी की और आने वाले समय में यही उम्मीद है।
ब्रिटानिया
ब्रिटानिया एफएमसीजी सेक्टर में आती है और इसका मुख्यालय कोलकाता में है। ब्रिटानिया के चेयरमैन का नाम नुस्ली वाडिया है। कंपनी ने 27722 करोड रुपए अपने मार्केट कैप में बढ़ाए हैं। यह कंपनी हमारे देश की कुछ सबसे पुरानी कंपनियों में से है और इसका बिजनेस दिन ब दिन बढ़ रहा है। जून तिमाही में कंपनी में 22% ग्रोथ देखी गई। कंपनी पार्ले का मार्केट शेयर भी धीरे-धीरे छीनते जा रही है।
बंधन बैंक
बंधन बैंक बैंकिंग सेक्टर में आता है और इसका मुख्यालय कोलकाता में है। बंधन बैंक के एमडी और सीईओ का नाम चंद्रशेखर घोष है और इसने 26505 करोड़ों रुपए मार्केट कैप में बढ़ाएं हैं। यह देश के कुछ नए बैंकों में आता है और वर्तमान में 34 राज्यों में इसका कारोबार फैल चुका है। बैंक का मोर्रटोरियम 30 फीसदी हो गया है। बैंकिंग सेक्टर में बहुत दबाव चल रहा है लेकिन उसके बाद भी बंधन बैंक में अच्छे नतीजे देख रहे हैं।