Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

पत्नियों ने चप्पलों से पीटा पति को, देखें VIDEO

by Pratibha Tripathi
213 views

तमिलनाडु के Coimbatore में एक ऐसी घटना हुई… जिसने हर किसी को हैरान कर दिया…. 24 साल के लड़के को उसकी दो पत्नियों ने लोगों के बीच जमकर पीटा… जब दोनों पत्नियों को पता चला कि वो तीसरी शादी करने की फिराक में है तो उन्होंने चप्पलों से सभी के सामने पिटाई करनी शरू कर दी… इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को प्रमोद माधव नाम के यूजर ने शेयर किया है.

प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला एस अरविंद दिनेश ने 2016 में प्रियदर्शिनी से शादी की… शादी के बाद वो प्रियदर्शिनी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता था… जब प्रियदर्शिनी ने दिनेश के माता-पिता को इस बात को बताया तो उन्होंने भी बात को अनसुना कर दिया… जिसके बाद पत्नी ने पुलिस शिकायत की और तिरुपुर में अपने माता-पिता के घर चली गई… पहली पत्नी के जाने के बाद दिनेश ने दूसरी शादी करने का सोचा… मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर दूसरी पत्नी को ढूंढना शुरू कर दिया…

http://

 

हांलाकी शादी दिनेश ने छिपाकर 2019 में अनुप्रिया से की… जो तलाकशुदा थी और उसका दो साल का बेटा था… कुछ महीने बाद उसने अनुप्रिया के साथ भी वैसा ही व्यवहार किया… टॉर्चर से तंग आकर वो भी दिनेश को छोड़कर अपने माता-पिता के घर चली गई… दूसरी पत्नी के जाने के बाद दिनेश तीसरी शादी की फिराक में था….

वो मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर तीसरी पत्नी की तलाश में था… जब प्रियदर्शिनी और अनुप्रिया को पति की तीसरी शादी करने की खबर लगी… तो वो दोनों दिनेश की कंपनी में चली गईं… जहां वो काम करता था… उसे बाहर बुलाया गया.. लेकिन कंपनी ने दिनेश को बाहर नहीं भेजा…

दोनों महिलाएं लोगों का ध्यान खींचने के लिए ऑफिस के गेट के सामने बैठ गईं… जिसके बाद पुलिस वहां पहुंच गई… दोनों महिलाओं का परिवार भी वहां पहुंच गया…. पुलिस ने दिनेश और उसकी दोनों पत्नियों को पुलिस थाने आने को कहा… लेकिन जब दिनेश कंपनी गेट के बाहर निकलता तो उसकी दोनों पत्नियों ने चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी… बाद में महिलाओं ने धोखा देने और तीसरी शादी करने के लिए पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई….

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment