Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

स्किन को हमेशा तरोताजा रखता है coffee scrub

by Yogita Chauhan
283 views

कान और तनाव मिटाने के अलावा कॉफी का इस्तेमाल स्किन के लिए भी किया जाता है। इसमें ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स की प्रचुरता होती है। ऐसे में यह स्किन के डेड सेल्स को हटाने तथा त्वचा को ब्राइट बनाने में मदद करता है। कॉफी में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद करते हैं। कॉफी की मदद से बनने वाले स्क्रब से स्किन को तरोताजा रखने में मदद मिलती है। इसके अलावा भी कॉफी स्क्रब के ढेर सारे फायदे होते हैं। आइए, जानते हैं कि ये फायदे क्या हैं,

ब्लड फ्लो बढ़ाने में करता है मदद
कॉफी में कैफीन की अच्छी मात्रा होती है। ऐसे में कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल ब्लड फ्लो को बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा सेलुलाइट की मौजूदगी कम करता है और आपके स्किन को टोन करता है।

शानदार एक्सफोलिएटर है कॉफी
कॉफी स्क्रब एक बेहतरीन स्किन एक्सफोलिएटर है। इसमें ऐसे कई तत्व होते हैं जो त्वचा को तरोताजा रखते हैं। स्किन पर मौजूद डेड सेल्स को हटाने में कॉफी स्क्रब काफी मददगार होता है। कॉफी में मौजूद कैफिक एसिड कोलाजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में भी मददगार है।

पराबैगनी किरणों से करता है सुरक्षा
कॉफी में ऐंटी-ऑक्सिडेंट गुण पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। ऐसे में यह रिंकल्स आदि से भी स्किन को बचाने का काम करता है।इसके अलावा यह स्किन को सन डैमेज से रिपेयर करने का भी काम करता है।

स्किन को बनाता है स्मूद और ब्राइट
कॉफी में स्किन टिश्यूज को रिपेयर करने की क्षमता होती है। यह सेल्स के रि-ग्रोथ के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। कॉफी स्क्रब के इस्तेमाल से स्किन की इलैस्टिसिटी बरकरार रहती है। साथ ही त्वचा में ब्राइटनेस भी बढ़ती है।

कैसे बनाएं कॉफी स्क्रब
कॉफी स्क्रब एक बेहतरीन नैचुरल ब्यूटी ट्रीटमेंट है। इसके लिए ग्राउंड कॉफी, ब्राउन शुगर और ऑलिव ऑयल को ठीक से मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण से सर्कुलर मोशन में स्किन पर मसाज करें।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment