भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियां भले ही आज मंदी का राग अलाप रही हों। लेकिन विदेशी कंपनियां भारत में न केवल आ रही हैं, बल्कि अपनी गाड़ियों के साथ बाजार में पैर भी जमाती दिख रही हैं। बीते साल एमजी, और किआ ने यह कारनामा किया था, इस बार यह काम फ्रेंच कार कंपनी Citroen करने जा रही है। दरअसल इसी साल इस फ्रेंच कंपनी ने अपनी एसयूपी के साथ भारत में एंट्री करने का मन बना लिया है। Citroen C5 Aircross के साथ भारत में आएगी। यह कंपनी की सबसे कामयाब कारों में से एक है। C5 Aircross को साल 2020 में जून महीने में लॉन्च करुने का प्लान बना रही थी लेकिन अब इसकी लॉन्चिंग अगले साल पर भी टाली जा सकती है।
सबसे ज्यादा पॉपुलर है यह कार
C5 Aircross, Citroen कंपनी का अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला और पसंद किए जाने वाला मॉडल है। हालांकि इस एसयूवी से संबंधित ज्यादा जानकारिया उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसे देख कर यह लग रहा है कि यह कार बाजार में बाकी कारों को जबरदस्त टक्कर देगी। ऊंचा बोनट जो किसी बीस्ट जैसा दिखता है, स्टाइलिश अलॉय व्हील्स और मस्कुलर बॉडी C5 Aircross हर लिहाज से शानदार मालूम होती है।
इंटीरियर
कार के अंदर के स्पेस और इंटरियर की बात करें तो यह भी काफी है, कार का डैशबोर्ड काफी आकर्षकहै। साथ ही सिट्रॉन एडवांस्ड कंफर्ट प्रोग्राम के तहत यह पहली कार है जिसमें नया सस्पेंशन सिस्टम प्रोग्रेसिव हाइड्रॉलिक कुशंस मिलेंगे।
बूट स्पेस
अगर कार के सीट्स और बुट स्पेस की बात करें तो यह काफी बड़ा होगा। इस कार में 3 स्लाइडिंग सीट के साथ बैकरेस्ट एडजस्टेबल दिए गए हैं। इनके अलावा कार में स्पेस की जरा भी कमी नहीं है। वंही अगर आप ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो इसमें बूट स्पेस बड़ा है कि आप अच्छा खासा सामान रख कर ले जा सकते हैं। कार में 580 से 720 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
टॉप स्पीड 216 किमी प्रति घंटा
रफ्तार के दिवानों के लिए यह कार और भी खास होगी इसकी टॉप स्पीड 216 किमी प्रतिघंटा होगी। गाड़ी में 1.6 लीटर का पैट्रोल इंजन दिया गया है। वंही C5 Aircross में 8 स्पीड गेयर दिए गए हैं जो भारत में मैजूदा किसी कार में नहीं है। इसका इंजन 0-100 किमी की स्पीड पकड़ने में महज 8.2 सैकेंड का समय लेगा।
हाईब्रिड वर्जन भी मौजूद
विदेशी बाजार में अभी तक C5 Aircross के एक लाख से ज्यादा ग्राहक हैं इसकी प्रसिद्धि का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह यूरोप की 12 बेस्ट सेलिंग कार ब्राडंस में शामिल है। वहीं C5 Aircross का एक हाईब्रिड वर्जन भी आता है, जिसमें 80 किलो वॉट की अतिरिक्त इलेक्ट्रिक मोटर लगी होती है। इस मोटर को 2000 वोल्ट की ली-ऑयन 13.2 kWh की बैटरी पावर देती है। जो कुल मिला कर 225 एचपी की पावर देती है। जिससे यह कम ईंधन खर्च करती है।