सिनेमा देखना Entertaining होता है.. आरामदायक सीट के साथ-साथ खाने-पीने की सुविधा हो तो क्या कहने.. हाल ही में स्विट्जरलैंड में बेडरूम सिनेमा खोला है… इस थिएटर में लोग अब आराम से लेकट सिनेमा का आनंद ले पाएंगे… इस बेडरूम सिनेमा में न पैर मोड़कर बैठने की ज़रुरत है न सीट एडजस्ट करने की… इस थिएटर में कोई भी आराम से लेटकर सिनेमा का मज़ा ले सकता है…स्विट्जरलैंड के Spreitenbach शहर में खुला है ये वीआईपी बेडरूम सिनेमा…. इस सिनेमा को बनाने के पीछे का मकसद टूरिस्ट्स के सफर को और भी मज़ेदार एक्सपीरिएंस देना है… इस सिनेमा हॉल को पाथ कंपनी ने बनाया है.. पाथ कंपनी के सीईओ वेनानज़ियो दी बैको का कहना है कि इस वीआईपी हॉल को बेहद साफ़ तरीके से रखा जाता है… इनके बेडशीट और पिलो कवर्स हर शो के बाद बदले जाते हैं… इस सिनेमा हॉल में 11 डबल बेड लगाए गए हैं, जिनके सिर को आराम देने वाले हेडरेस्ट खुद एडजस्ट हो जाते हैं… इस सिनेमा में फिल्म देखने के लिए लोगों को 48 डॉलर यानी लगभग 3 हज़ार 360 रुपए की टिकट लेनी होगी… क्यो ये हॉल है ना मज़ेदार…