Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

पर्सनैलिटी के मुताबिक कैसे चुनें अपना डॉगी

by Yogita Chauhan
994 views

जानें आपकी पर्सनैलिटी पर सूट करेगा कौन सा डॉगी

हम सभी अपनी पर्सनैलिटी को लेकर बेहद संजीदा होते हैं। हम कहीं जा रहे हों और कोई हमें टोक न दे, इसलिए अपने साथ कैरी होने वाली चीजों का भी हम खास ख्याल रखते हैं। ऐसे में डॉगी भी ऐसा होना चाहिए कि जो आपकी पर्सनैलिटी को सूट करे। हम आपको बता रहे हैं, ऐसे ही कुछ डॉग्स के बारे में जिनकी पर्सनैलिटी आपको पसंद आ सकती है और आप इन्हें घर लाने का मन बना सकते हैंः

german shepherd

जर्मन शेफर्ड है ईमानदार

अगर आपको ईमानदारी पसंद है, तो जर्मन शेफर्ड आपकी पसंद पर खरा उतरेगा। इस नस्ल के कुत्ते व्यवहार से काफी ईमानदार होते हैं। इस नस्ल के कुत्ते जिससे लगाव रखते हैं, उसको हर तरह से प्रटेक्ट रखने की कोशिश करते हैं।

bull dog

बुलडॉग है प्रभावशाली

बुलडॉग की सबसे खास बात यह है कि ये देखने में बहुत ही प्रभावशाली होते हैं। किसी के पास से गुजरने पर लोग इनसे बचकर चलते हैं। इसके अलावा यह किसी भी टास्क को पूरे कायदे और नियम के साथ करना पसंद करते हैं। तो अगर आपको भी एक प्रभावशाली और कमिटमेंट को पूरा करने वाला डॉग चाहिए, तो बुलडॉग आपको काफी पसंद आएगा।

terrier

टेरिअर है सबसे एक्टिव

अगर आपको लेजी और आराम पसंद लाइफ अच्छी नहीं लगती, तो फिर आपको वैसा डॉग भी पसंद नहीं आएगा। ऐसे में टेरिअर का व्यवहार बिलकुल इससे जुदा होता है। इस नस्ल के डॉगी काफी तेज, बहादुर और मुकाबला करने वाले होते हैं। इनके सोचने और समझने की क्षमता बेहद खास होती है।

labrador

लैब्राडोर होते हैं दयालु

इस प्रजाति के डॉग काफी समझदार होते हैं। इनका प्रयोग कई जगह लोगों की हेल्प के लिए किया जाता है। इसके अलावा सेना में भी इनका इस्तेमाल होता है। इनका व्यवहार काफी दयालु और उत्सुकता वाला होता है, साथ ही ये काफी वफादार भी होते हैं।

beagles

बीगल्स है अच्छा दोस्त

अगर आपको हंसते-खेलते लोग पसंद हैं, तो फिर आपको ये डॉगी भी काफी पसंद आएगा। बिगल्स नस्ल के कुत्ते काफी स्मार्ट होते हैं। इनका व्यवहार काफी दोस्ताना होता है और प्रेमभाव में रहना पसंद करते हैं। अगर मालिक इनके सामने किसी और डॉगी से प्यार जताने लगे, तो इन्हें जलन होने लगती है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment