Friday, September 20, 2024
hi Hindi

Chocolate Wax से स्किन होगी बहुत सॉफ्ट और चमकदार

by Yogita Chauhan
228 views

हाथ-पैर पर अनचाहे बाल आपके लुक को बिल्कुल खराब कर सकते हैं। इन दिनों ज्यादातर महिलाएं Chocolate Wax ही करवाना पसंद करती हैं। नॉर्मल वैक्स से यह थोड़ा महंगा होता है, लेकिन इसका असर काफी अधिक रहता है। आइए जानते हैं इस वैक्स के फायदे… चॉकलेट वैक्स में कुछ तत्व कोकीन का भी होता है, इसके कारण स्किन के डेड सेल पूरी तरह से निकल जाते हैं। नॉर्मल वैक्स की तुलना में चॉकलेट वैक्स के बाद स्किन बहुत साफ और कोमल नजर आती है।

ग्रोथ देरी से होती है
नॉर्मल वैक्स के बाद कई बार ऐसा होता है कि एक-दो दिन बाद से ही हल्के बाल दिखने लगते हैं। Chocolate Wax स्किन में मौजूद छोटे से छोटे बाल भी निकाल देती है और बालों की ग्रोथ भी काफी दिनों बाद आती है।

स्किन लगती है सॉफ्ट 
चॉकलेट वैक्स से डेड सेल पूरी तरह से रिमूव हो जाते हैं इस कारण से स्किन बहुत सॉफ्ट और चमकदार लगने लगती है। इस वैक्स के बाद त्वचा की कोमलता पहले से काफी बढ़ जाती है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment