एक नज़र
कितने लोगों के लिए : 1 – 2
समय : 5 से 15 मिनट
आवश्यक सामग्री
4 कप चॉकलेट आइसक्रीम
2 कप दूध
1/4 कप ब्राउन शुगर
1/4 कप व्हाइट शुगर
1/4 कप दालचीनी का पाउडर
ब्लेंडर
विधि
– चॉकलेट मग मिल्कशेक बनाने के लिए ब्लेंडर जार में चॉकलेट आइसक्रीम, दूध, ब्राउन शुगर, व्हाइट शुगर और दालचीनी पाउडर डालें.
– सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें. ब्लेंडर जार को मिक्सर में रखकर 1 मिनट तक चलाएं.
– तैयार है चॉकलेट मिल्कशेक.
– इसे गिलास डालकर सर्व करें और खुद भी इस ड्रिंक का मजा लें.