एक नज़र
कितने लोगों के लिए : 5 से 6
समय : 10 से 15 मिनट
सामग्री
दो केले (बनाना)
एक स्ट्रॉबेरी
तीन चम्मच कोको पाउडर
तीन चम्मच चॉकलेट सिरप
तीन कप मलाई निकला हुआ दूध
आईस क्यूब्स 2-3
सजावट के लिए
पुदीने के पत्ते 3-4
चॉको चिप्स
अंगूर 2-3
विधि
– सबसे पहले केले को छीलकर दो टुकड़ों में काट कर एक बाउल में डाल लें.
– स्ट्रॉबेरी को धोकर भी टुकड़ों में काट लें और बाउल में डालें
– बाउल में चॉकलेट सिरप और कोको पाउडर मिलाएं.
– साथ में आईस क्यूब्स भी डाल दें.
-अब इन्हें मिक्सी में स्मूद होने तक अच्छे से ब्लेंड कर लें .
– तैयार है चॉकलेट बनाना स्मूदी. पुदीने के पत्ते, चॉको चिप्स और अंगूर से गार्निश कर सर्व करें.