Friday, November 15, 2024
hi Hindi

सेंसर हमला, बिना पैरेंट्स बच्चे नहीं देख सकते ‘जग्गा जासूस’

by sonali
392 views

बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की फिल्म जग्गा जासूस को बच्चों के लिए बनी फिल्म बता के प्रमोट किया जा रहा है लेकिन अब बच्चों को अब ये फिल्म मम्मी-पापा (किसी बड़े) के साथ ही देखनी पड़ेगी.

दरअसल अनुराग बासु की फिल्म जग्गा जासूस को सेंसर ने देख कर बिना कट के पास कर दिया है लेकिन फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है. सेंसर के नियमों के मुताबिक साफ़ है कि 12 साल की उम्र से ऊपर के बच्चे तो इसे देख सकते हैं लेकिन 12 साल की उम्र के नीचे के बच्चों को अपने माता-पिता के साथ ही ये फिल्म देखनी होगी, अकेले नहीं.

आपको बता दें कि जग्गा जासूस की टीम ने अब तक फिल्म को ‘चिल्ड्रेन्स फंतासी’ के रूप में फिल्म को प्रोजेक्ट किया है और खबरों के मुताबिक सेंसर के इस फैसले से टीम में निराशा है. सेंसर के प्रमुख ने मीडिया को इस बारे में दी गई अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि पहले फिल्म को रिलीज़ हो जाने दीजिये, उसके बाद सबको खुद ब खुद पता चल जाएगा कि बच्चों को एक एडल्ट के देखरेख में ही जग्गा जासूस देखने की अनुमति क्यों दी गई है.

14 जुलाई को रिलीज़ हो रही जग्गा जासूस एक ऐसे बच्चे की कहानी है जिसे अपने पिता की तलाश होती है. फिल्म के ट्रेलर से साफ़ पता चल रहा है कि इसमें छोटे बच्चों को आकर्षित करने का भरपूर मसाला रखा गया है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment