Tuesday, January 7, 2025
hi Hindi

बच्चों की निगरानी और सेफ़्टी को दें पहला स्थान

by Nayla Hashmi
272 views

चाइल्ड एबूज़ बच्चे की दर्द की दास्ताँ को खून की स्याही से लिख देता है। प्रतिदिन हमें चाइल्ड एबूज़ के सैकड़ो मामले आस पास दिखाई देते हैं। अगर बात बच्चियों की करें तो हालत इतनी चिंताजनक है कि फ़ौरन कोई सलूशन निकालना बेहद ज़रूरी हो गया है।

E9127CA6 ABC1 4C9E 8E3C EA5D78E23259

आज छोटी बच्चियां बहुत अनसेफ हो चुकी हैं। अगर आपकी भी कोई बच्ची है तो यक़ीनन आपको उसकी सेफ़्टी की चिंता बेहद सताती होगी। अब हम ज़माने को या लोगों को दोष नहीं दे सकते लेकिन हम सलूशन अवश्य निकाल सकते हैं। अगर आपको भी अपनी बच्ची की सेफ़्टी की चिंता है तो आपको कुछ छोटे छोटे प्वाइंट्स का ख़याल रखना होगा जो कि हमने आपके साथ नीचे शेयर किया है।

1. नौकरों के साथ अकेला न छोड़ें

CDD01E10 6C1E 427E 8FDB 7C5E0202313E

आपकी बच्ची कितनी भी छोटी या बड़ी क्यों न हो आप को उसे अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। अगर आपके घर में पुरुष नौकर हैं तब आपको सावधान रहने की और ज़्यादा ज़रूरत होती है। एक बात और हम कहेंगे कि घर में चाहे पुरुष नौकर हो या महिला बेहतर है कि आप अपने बच्चे की सेफ़्टी के मामले में किसी पर अंधा विश्वास न करें।

2. स्कूल आने जाने का रास्ता

E53D8A79 E2C4 41ED BFAF DFB707FBA6B9

अगर आपकी बच्ची रिक्शा या बस से स्कूल जाती है तो ऐसे में आपको पहले ही यह सुनिश्चित कर लेना होगा कि स्टाफ़ भरोसे लायक है। अगर आपको स्टाफ़ से लेकर किसी भी तरह की कोई आशंका रहती है तो उसे मैनेजमेंट से शेयर अवश्य करें और अगर आपको कुछ भी संदिग्ध नज़र आता है तो बेहतर है कि अपनी बच्ची की ज़िम्मेदारी आप ख़ुद उठा लें।

3. पड़ोसियों के घर आना जाना

A962FA94 8CCC 4C2A 9C37 B11CCF80CF76

आपके पड़ोसी वास्तव में काफ़ी अच्छे हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आप अपनी बच्ची को उनके घर पर छोड़कर लापरवाह हो जाएं। बेहतर है कि आप अपनी बच्ची को लेकर उनके घर स्वयं जाएं और उसके साथ वहाँ रुके भी! अगर आप लगातार उसके साथ वहाँ नहीं रुक सकते हैं तो आपको बीच बीच में वहाँ जाकर देखना होगा कि आपकी बच्ची कैसी है।

4. हालात से कराएं वाक़िफ़

24796938 1911 4504 8429 6F49CE0FF12B

आज कल बच्चियों के साथ जो हो रहा है वो आप को अपनी बच्ची को बताना होगा। अगर आपकी बच्ची बेहद छोटी है तो आपको उसका ख़याल क़दम क़दम पर रखना होगा लेकिन अगर आपकी बच्ची थोड़ी सी मैच्योर है तो आपको उसे आज कल के हालात से वाक़िफ़ कराना होगा ताकि वह किसी भी तरह के एब्यूज़ से बिलकुल सेफ़ रह सके।

ऊपर हमने कुछ प्वाइंट्स के ज़रिए आपको ये बताने की कोशिश की है कि आप अपनी बच्ची की सेफ़्टी को किस तरह एश्योर कर सकते हैं। 

हमने यह भी कहा कि आपको लोगों पर हद से ज़्यादा भरोसा नहीं करना चाहिए लेकिन अब आपको अपने दिल में ये शक़ नहीं पालना है कि आपको किसी पर भरोसा ही नहीं करना है। ऐसा नहीं है क्योंकि आप को अपने सोशल कॉन्टैक्ट बनाकर चलना होगा और साथ साथ अपनी बच्ची का ख़याल भी ख़ुद रखना होगा।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment