Friday, March 28, 2025
hi Hindi

बनाइए साउथ इंडियन स्नैक्स चना दाल वड़ा

by Pratibha Tripathi
528 views

आप सभी आज हम सिखाएंगे चना दाल वड़ा साउथ इंडिया में बनने वाला एक खास स्नैक्स है जिसे सभी बहुत पसंद करते हैं. इसे आसानी से बनाया जा सकता है और यह चाय के साथ बहुत ही बढ़िया लगता है.

एक नज़र
कितने लोगों के लिए : 2 – 4
समय : 15 से 30 मिनट

आवश्यक सामग्री
एक कटोरी चना दाल
डेढ़ बड़ा चम्मच सूजी
आधा इंच अदरक का टुकड़ा
दो हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
एक प्याज (बारीक कटी हुई)
करी पत्ता 7-8, कटे हुए
नमक स्वादानुसार
एक बड़ा चम्मच हरा धनिया
तेल तलने के लिए

विधि
– सबसे पहले चने की दाल को धोकर 2 से 3 घंटे के लिए भिगोकर रख दें.
– तय समय के बाद दाल को छानकर इसका पानी निकाल दें.
– अब एक मिक्सर में दाल, अदरक, हरी मिर्च, आधा प्याज और थोड़ा-सा पानी डालकर दरदरा पीस लें.
– इस पेस्ट को एक बड़ बर्तन में निकाल लें. इसमें बाकी की बची प्याज, सूजी, हरा धनिया, करी पत्ता और नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें.
– मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गरम करने के लिए रखें.
– तेल के गरम होते ही उंगलियों पर थोड़ा-सा पानी लगाकर मिश्रण की एक छोटी लोई लेकर पहले गोल और फिर चपटा कर लें.
– वडों को अब तेल में डालकर सुनहरा होने तक दोनों तरफ से तल लें.
– तैयार है चना दाल वड़ा. हरे धनिये की चटनी के साथ सर्व करें.+

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment