Chai Shayari in Hindi. चाय एक ऐसा पेय पदार्थ है जिसका सेवन 12 महीनों में बहुत ज्यादा किया जाता है। वहीं बहुत से लोग हैं दोस्ती चाय पर शायरी पढ़ना चाहते हैं। इसके चाय पर शायरी अक्सर बड़े बड़े कवि भी करते आ रहे हैं। इसलिए आज हम चाय से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी के साथ, चाय पर सायरी लेकर आए हैं। अगर आप और आपके दोस्त या परिवार के लोग चाय की शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आगे पढ़ते रहें।
चाय की शुरूआत कहां से हुई
दोस्तों चाय पर शेरो शायरी कहने से पहले जरा बता दें कि चाय की शुरूआत सबसे पहले चीन में की गई थी। इसके बाद यह जापान जैसे देश में आई और उसके कुछ समय बाद ही यह दुनिया के सभी देशों तक पहुंच गई। भारत में चाय सबसे पहले 19 वी सदी के अंदर आई थी। चाय न केवल भारत में सबसे ज्यादा पी जाती है। बल्कि भारत दुनिया के सबसे बड़े चाय के निर्यातकों की सूची में शामिल है।
आज चाय भारत में कितनी प्रसिद्ध है कि लोग चाय पर शेरो शायरी तक पढ़ने लगे। यह आपको फाइव स्टार होटल से लेकर सड़क के किनारों पर भी आसानी से मिल जाएगी। हमारे यहां तो मेहमानों के आगमन पर भी चाय ही परोसी जाती है। इसके अलावा चाय को लोग सिर दर्द से लेकर थकान दूर करने तक के लिए पीते नजर आते हैं। कुल मिलाकर अगर भारतीयों से जिंदगी का सार भी पूछा जाए तो वह यही कहेंगे चाय पीला दो। ऐसे में आज आपके सामने कुछ Chai Shayari लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
दोस्ती चाय पर शायरी – Dost Chai Shayari in Hindi
अगर आप और आपके दोस्त चाय के शौकिन है तो आप उन्हें अपने दोस्तो के साथ दोस्ती चाय पर शायरी शेयर कर सकते हैं। दोस्तों के साथ चाय पीना अपने आप में सबसे बेहतरीन समय होता है। अगर आप भी फिर से उसी समय की तलाश में हैं और दोस्तों के साथ चाय पर जाना चाहते हैं तो चाय इन चाय के ऊपर शायरी शेयर कर उन्हें बुला सकते हैं।
महोब्बत और चाय पर शायरी – Chai Shayari in Hindi
आपकी पहली महोब्बत भी शायद चाय ही रही होगी, सुबह उठते ही किसी का मैसेज आए या न आए, लेकिन चाय जरूर आ जाती है। यही चाय एहसास दिलाती है कि दिन किसी के लिए नहीं रूकता। साथ ही महोब्बत और चाय पे शेरो शायरी बहुत सुनी पड़ी जाती है। अगर आपको भी अपने पार्टनर के हाथों की चाय पसंद है तो आप उन्हें बता सकते हैं।
सर्दी पर चाय सायरी
सर्दी के मौसम में खुद को गर्म रखने का सबसे आसान तरीका है चाय। ऐसे में सर्दी और चाय पर शेर शायरी न हो ऐसा हो ही नहीं सकता । आइए सर्दियों में चाय पर कौन सी शायरी फिट बैठती है जानते हैं।
चाय पर शेर ओ शायरी
दोस्तों मुद्दा महोब्बत का हो, थकान का हो, बेवफाई का हो, सिर दर्द का हो, नींद का हो, इन सभी का जुड़ाव चाय और शायरी से है। आइए पढ़ते हैं चाय के ऊपर कुछ अन्य शायरियों को भी।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने अपने इस लेख में चाय पर शायरी या Chai Shayari in Hindi में दे दी है। अगर आपको भी चाय परा सायरी पसंद हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
WEBSITE BACKUP: Protects your business from hackers