Tuesday, November 5, 2024
hi Hindi
Chai Shayari in Hindi। दोस्ती, महोब्बत चाय पर शायरी स्टेट्स

Chai Shayari in Hindi। दोस्ती, महोब्बत चाय पर शायरी स्टेट्स

by Vinay Kumar
2.4k views

Chai Shayari in Hindi. चाय एक ऐसा पेय पदार्थ है जिसका सेवन 12 महीनों में बहुत ज्यादा किया जाता है। वहीं बहुत से लोग हैं दोस्ती चाय पर शायरी पढ़ना चाहते हैं। इसके चाय पर शायरी अक्सर बड़े बड़े कवि भी करते आ रहे हैं। इसलिए आज हम चाय से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी के साथ, चाय पर सायरी लेकर आए हैं। अगर आप और आपके दोस्त या परिवार के लोग चाय की शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आगे पढ़ते रहें। 

चाय की शुरूआत कहां से हुई 

दोस्तों चाय पर शेरो शायरी कहने से पहले जरा बता दें कि चाय की शुरूआत सबसे पहले चीन में की गई थी। इसके बाद यह जापान जैसे देश में आई और उसके कुछ समय बाद ही यह दुनिया के सभी देशों तक पहुंच गई। भारत में चाय सबसे पहले 19 वी सदी के अंदर आई थी। चाय न केवल भारत में सबसे ज्यादा पी जाती है। बल्कि भारत दुनिया के सबसे बड़े चाय के निर्यातकों की सूची में शामिल है। 

मेरा हिन्दुस्तान कहां है?

आज चाय भारत में कितनी प्रसिद्ध है कि लोग चाय पर शेरो शायरी तक पढ़ने लगे। यह आपको फाइव स्टार होटल से लेकर सड़क के किनारों पर भी आसानी से मिल जाएगी। हमारे यहां तो मेहमानों के आगमन पर भी चाय ही परोसी जाती है। इसके अलावा चाय को लोग सिर दर्द से लेकर थकान दूर करने तक के लिए पीते नजर आते हैं। कुल मिलाकर अगर भारतीयों से जिंदगी का सार भी पूछा जाए तो वह यही कहेंगे चाय पीला दो। ऐसे में आज आपके सामने कुछ Chai Shayari लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।  

दोस्ती चाय पर शायरी – Dost Chai Shayari in Hindi 

दोस्ती चाय पर शायरी - Dost Chai Shayari in Hindi 

अगर आप और आपके दोस्त चाय के शौकिन है तो आप उन्हें अपने दोस्तो के साथ दोस्ती चाय पर शायरी शेयर कर सकते हैं। दोस्तों के साथ चाय पीना अपने आप में सबसे बेहतरीन समय होता है। अगर आप भी फिर से उसी समय की तलाश में हैं और दोस्तों के साथ चाय पर जाना चाहते हैं तो चाय इन चाय के ऊपर शायरी शेयर कर उन्हें बुला सकते हैं।

तेरी मेरी दोस्ती चाय और पानी की तरह है, 

जब साथ मिलते हैं तो रंग भी आता है और मजा भी। 

दोस्ती में हम किसी का हिसाब नहीं रखते, 

चेहरो पर अपने कभी हम नकाब नहीं रखते, 

गर हो मन में कोई बात तो आ जाना पास हमारे

चाय की चुस्की के बाद हम दिल में बात नहीं रखते। 

इस बाजार में बहुत से लोग हैं जो मुझे अपना बताते हैं

लेकिन चाय और तू ही जो मुझे अपने सगे लगते हैं। 

अपने दुख सुख बांट कर जी लेंगे दोस्त,

एक कप चाय है बांट कर पी लेंगे दोस्त। 

तुम महफिल में रहते होगे शराबियों की

हमारे यहां चाय के बिना महफिल नहीं लगती।

महोब्बत और चाय पर शायरी – Chai Shayari in Hindi 

महोब्बत और चाय पर शायरी - Chai Shayari in Hindi 

आपकी पहली महोब्बत भी शायद चाय ही रही होगी, सुबह उठते ही किसी का मैसेज आए या न आए, लेकिन चाय जरूर आ जाती है। यही चाय एहसास दिलाती है कि दिन किसी के लिए नहीं रूकता। साथ ही महोब्बत और चाय पे शेरो शायरी बहुत सुनी पड़ी जाती है। अगर आपको भी अपने पार्टनर के हाथों की चाय पसंद है तो आप उन्हें बता सकते हैं।

उसके लबों पर न जाने कौन सा नशा था

चाय भी पिऊ तो नशा उसी का रहता है। 

क्या हुआ वो छोड़ कर चली गई तुझे, 

छोड़ न चाय पीते दोनों भाई बैठ कर। 

महोब्बत में तन्हाई अच्छी नहीं लगती

चाय कभी बिना चीनी के  नहीं बनती

सुबह की शुरूआत हो, तुमसे पहली बात हो, 

चाय से हो दिन मेरा, और तुमसे मेरी रात हो। 

चाय सायरी

दिल टूटने पर शराब उठाते होंगे दूसरे

मुझ पर तो चाय ,सिगरेट ही असर करती है 

उसकी महोब्बत में कब का बर्बाद हो जाता  मैं

वो तो शुक्र है की चाय ने होश ठिकाने लगा दिए। 

उसके लबो पर एक निशान छोड़ देती है,

वो जब चाय देखती है हाथ जोड़ देती है।

सर्दी पर चाय सायरी

सर्दी पर चाय सायरी

सर्दी के मौसम में खुद को गर्म रखने का सबसे आसान तरीका है चाय। ऐसे में सर्दी और चाय पर शेर शायरी न हो ऐसा हो ही नहीं सकता । आइए सर्दियों में चाय पर कौन सी शायरी फिट बैठती है जानते हैं।

थकान, सिरदर्द निराशा से गर हो परेशान तुम 

थोड़ा बैठों और लो चाय की चुस्की हो जाएगा आराम। 

मुझे तुमसे कुछ कहना है, सुनोगी क्या 

सर्दी बढ़ गई है, चाय पियोगी क्या 

एक हाथ में सिगरेट हो, एक मे हो चाय 

दिन हो ऐसा जब साथ हो सारे भाई 

यहां साए भी सिर्फ उजाले में साथ चलते हैं

नींद नहीं आ रही, चलो चाय पर चलते हैं।

चाय पर शेर ओ शायरी 

चाय पर शेर ओ शायरी 

दोस्तों मुद्दा महोब्बत का हो, थकान का हो, बेवफाई का हो, सिर दर्द का हो, नींद का हो, इन सभी का जुड़ाव चाय और शायरी से है। आइए पढ़ते हैं चाय के ऊपर कुछ अन्य शायरियों को भी।

भाई अगर हो तो चाय और सिगरेट की जैसी 

दोनो मिल जाएं तो किसी दूसरे की जरूरत ही नहीं।

दिल से लेकर आत्मा तक जाने का एक रास्ता होता है

समस्या कितनी भी गंभीर हो, चाय पीने की भी मजा होता है

रात को जागना हो जाता है मुश्किल उनका 

जिनकी दिनचर्या में चाय की चुस्की नहीं होती

एक बात जेहन में आई है मेरे दोस्त , बुरा मत मानना 

जो चाय छोड़ सकता है, वो किसी का सगा नहीं होता

सर्द रातों में शरीर मे कुछ गर्मी सी जगा देती है 

चाय जब भी लबो पर आती है, दुख भूला देती है

थकान कितनी भी हो गहरी बिल्कुल उतर जाती है 

जब रसोई से उसकी बनी चाय की महक आती है 

एक तलब उठी है, बुझाओगी क्या

अपने हाथ की चाय पिलाओगी क्या

नशा नहीं करते हम प्यार और शराब का

हमे तो बस नशा होता है कड़क चाय का। 

बारिश हो झमा झम और दोस्तों को साथ हो

किसी टपरी पर बैठकर चाय पर बात हो 

रोज सुबह मुझे जिंदगी के लिए तैयार कर देती है

चाय भी जनाब, मेरा बहुत साथ देती है 

ऑफिस की थकान अक्सर सिर दर्द बढ़ा देती है

पर सब ठीक हो जाता है, जब वो चाय पिला देती है

मुझे कुछ दिन के लिए आजादी चाहिए

वही टपरी और वही चाय की प्याली चाहिए।

निष्कर्ष

दोस्तों हमने अपने इस लेख में चाय पर शायरी या Chai Shayari in Hindi में दे दी है। अगर आपको भी चाय परा सायरी पसंद हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

WEBSITE BACKUP: Protects your business from hackers

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment