Monday, March 17, 2025
hi Hindi

Video: अनुष्का शर्मा का ‘सुई धागा’ का नया गाना, ‘चांव लागा’ रिलीज

by Pratibha Tripathi
496 views

बॉलीवुड स्टार्स अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की आगामी फिल्म ‘सुई धागा’ सोशल मीडिया पर अपने कंटेंट या स्टार्स नहीं बल्कि Memes की वजह से जमकर चर्चा में है. फिल्म में अनुष्का शर्मा के लुक का जमकर मजाक बन रहा है.

‘सुई धागा’ के ट्रेलर के बाद मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘चांव लागा’ रिलीज किया. रिलीज होते ही यह गाना यू-ट्यूब पर सुपरहिट हो चला है. गाना यू-ट्यूब पर पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. 27 अगस्त को रिलीज हुए इस गाने को अब तक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

गाने के वीडियो में एक सीन जिसमें ममता बनीं अनुष्का शर्मा उनके लिए टिफिन लेकर आती हैं. दोनों साथ बैठ खाना खाते हैं, लेकिन अचानक अनुष्का की आंखों से आंसू बहने लगते हैं. अनुष्का शर्मा को अपने सामने रोते हुए देख वरुण धवनउनसे इसकी वजह पूछते हैं, तो अनुष्का कहती हैं, “जब से शादी की है, तब से आज पहली बार साथ में बैठकर खा रहे हैं.” इस गाने में लाइफ पार्टनर से बिजनेस पार्टनर बनने की जर्नी को दिखाया गया है.

गाने को पापोन और रोनकिनी गुप्ता ने गया है. इसका म्यूजिक अनु मलिक ने दिया है, जबकि लिरिक्स वरुण ग्रोवर की हैं.

बता दें, यशराज बैनल तले बनी ‘सुई धागा (Sui Dhaaga)’ में अनुष्का शर्मा की जोड़ी पहली बार वरुण धवन के साथ जमेगी. मौजी बने वरुण की पत्नी ममता का किरदार अनुष्का निभाएंगी. फिल्म की स्क्रिप्ट मनीष शर्मा ने लिखी है और वही फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म की कहानी महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर आधारित है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment